विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम ने गठबंधन सरकार की नींद उड़ा दी है – दीपेन्द्र हुड्डा

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम ने गठबंधन सरकार की नींद उड़ा दी है – दीपेन्द्र हुड्डा

Deepender Hooda

Deepender Hooda

•    सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 20 अगस्त को हिसार में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की तैयारियों के लिये कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जिम्मेदारियाँ सौंपी 
•    हिसार लोकसभा सीट से 9 में 5 हल्कों के विधायकों ने अपने मतदाताओं को दिया धोखा, इन हल्कों की जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है – दीपेन्द्र हुड्डा 
•    बीते महीनों में करीब 30 विधायक व पूर्व विधायक कांग्रेस में हुए शामिल जो कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक – दीपेन्द्र हुड्डा
•    लोगों का इस सरकार से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है, हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया – दीपेन्द्र हुड्डा 

हिसार, 12 अगस्त। Deepender Hooda: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आगामी 20 अगस्त को हिसार में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज नारनौद, हांसी, हिसार, नलवा और उकलाना हलके के कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण बैठकें ली और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। इस दौरान उन्होंने सभी को कार्यक्रम का न्योता भी दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम ने गठबंधन सरकार की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा कि लोगों का इस सरकार से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है। पूरे हरियाणा से विभिन्न दलों को छोड़कर करीब 30 विधायक एवं पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इसमें सत्ताधारी दल के नेता भी शामिल हैं जो इस बात का प्रतीक है कि अब प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में हवा नहीं आंधी चल रही है जो आगे सुनामी में तब्दील होगी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हिसार लोकसभा सीट से 9 में से 5 हल्कों के विधायक भाजपा के खिलाफ मिले वोट से जीते। आदमपुर, बरवाला, नारनौन्द, उचाना, उकलाना इन पाँच हल्कों में जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट दिए, जिनमें से 4 जेजेपी के और आदमपुर में काँग्रेस का 1 विधायक चुना गया। लेकिन ये सभी अपने मतदाताओं को धोखा देकर बीजेपी के साथ खड़े हो गए। हरियाणा की जनता जनभावनाओं से खिलवाड़ करने वाले इन पांचों विधायकों को आगामी चुनाव में करारा सबक सिखाएगी। इन हल्कों की जनता चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा चलाये जा रहे विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की सफलता और मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम की विफलता से स्पष्ट है कि हरियाणा की जनता ने गठबंधन सरकार को विदाई देने का मन बना लिया है। ये कार्यक्रम इस सरकार का विदाई कार्यक्रम है। पिछले चुनावों में झूठ बोलकर और जनता के साथ विश्वासघात करके वोट लेने वालों से अब हिसाब-किताब लेने का समय आ गया है। प्रदेश में आज भ्रष्टाचार चरम पर है। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख, किसानों की दोगुनी आमदनी, हर साल 2 करोड़ नौकरी, हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज की यात्रा करेंगे, अच्छे दिन जैसे जिन वायदों पर सरकार बनायी गयी थी, आज बीजेपी उन वायदों का जिक्र तक नहीं करती।  

इस दौरान हरियाणा में नियुक्त करीब 14000 एसपीओ का एक प्रतिनिधिमण्डल अपनी मांगों को लेकर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इनकी मांग थी कि उनको मिलने वाला मानदेय 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 28 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए क्योंकि भीषण महंगाई के चलते उनके परिवार का गुजारा होना मुश्किल हो गया है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक रामनिवास घोडेला, पूर्व विधायक राम किशन फौजी, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक राम भागात शर्मा, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, सुल्तान सिंह जड़ोला, रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश, सुमन शर्मा, सत्याबाला मलिक, जस्सी पेटवाड़, धरमबीर गोयत, प्रेम मलिक, कुलवन्त मोर, जिला पार्षद दिनेश श्योराण, विजय जटाई, ओमप्रकाश ढाँढा, रणदीप लोहान, बिट्टू लोहान, तेलु राम जांगड़ा, योगेंदर योगी, किरण रवींद्र मलिक, गिल्लू मास्टर, सतबीर रतेरा, सुरेन्द्र पंघाल, सुरेश पानू, किशन यादव, कपूर सिंह पूनिया, किशन लाल पांचाल, जय सिंह पाली, विजेंदर हुड्डा, राजेन्द्र ठाकुर, राजेश कसानिया, शमशेर मलिक, राम कुमार, मंदीप, जगदीप बामला, विकास, सुदेश यादव, सुरेश पन्नू, कृष्ण मोर,दिलबाग हुड्डा, कमलेश श्योराण, राजबीर मोर, चंद्रसिंह नायक, अजित सरपंच सीसाय, सतबीर चहल, पूर्व जिला पार्षद रामबीर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता का बयान

हरियाणा के CM खट्टर का बड़ा ऐलान; अब इन परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, अगर इतनी वार्षिक आय है तो बन गया आपका काम

पंचकूला में युवाओं का कल्चर बनता जा रहा हुक्का