ऑपरेशन सेल पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में आरोपी को किया काबू

Operation Cell Police Arrested the Accused
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक होंडा एक्टिवा स्कूटर और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल बरामद।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Operation Cell Police Arrested the Accused: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 39 वर्षीय तरनजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से चोरी किया एक होंडा एक्टिवा स्कूटर,एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस की एसपी ऑपरेशन गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी ऑपरेशन विकास श्योकंद की सुपरविजन में ऑपरेशन सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने 7 जुलाई को मलोया स्थित सत्संग भवन के पास एक नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान के एक हरियाणा नंबर के बुलेट मोटर साइकिल पर सवार युवक आया। पुलिस ने उसे रोककर मोटर साइकिल के कागजात चेक करवाने के लिए बोला। तो वह आनाकानी करने लगा।जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पास चोरी का मोटर साइकिल है। जिसने थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से xhori किया था। मामले में ई-एफआईआर 12 जून 2025 को थाना 39 में दर्ज है। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। और चोरी किया बुलेट मोटर साइकिल बरामद कर लिया। पुलिस जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने चंडीगढ़ के सेक्टर-37 से एक एक्टिवा स्कूटर भी चुराया था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने 8 जुलाई को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया एक्टिवा स्कूटर पीयू पार्किंग क्षेत्र के बस स्टॉप पास से बरामद कर लिया।
पकड़े गए आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी तरनजीत सिंह के खिलाफ पंजाब के जिला मोहाली थाना मुल्लापुर में धारा 22 एनडीपीएस अधिनियम के तहत, चंडीगढ़ के थाना 39 में धारा 379 आईपीसी,थाना 39 में 379 आईपीसी और थाना 36 में धारा 279, 337, 338 आईपीसी के तहत मामले दर्ज पाए गए है।