Sheetala Saptami on 1st April
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

शीतला सप्तमी 1 अप्रैल को, करें ये उपाय: देख क्या है खास

Shitala

Sheetala Saptami on 1st April

हर साल होली त्योहार के 7 दिन बाद चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी व्रत रखा जाता है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन बासी खाना खाने से शीतला माता निरोगी काया का आशीर्वाद देती है। शीतला माता के बारे में स्कंद पुराण में विस्तार से उल्लेख मिलता है। पंडित प्रभु दयाल दीक्षित के मुताबिक, यदि विधि-विधान के साथ शीतला सप्तमी का व्रत किया जाता है तो कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

कब है शीतला सप्तमी
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल शीतला सप्तमी 1 अप्रैल 2024 को है। इन दिन घर की महिलाओं को घर का चूल्हा नहीं जलाना चाहिए। एक दिन पहले ही शीतला देवी के लिए प्रसाद के रूप में पकवान तैयार कर लिए जाते हैं और शीतला सप्तमी के दिन बासी भोजन का सेवन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि ठंडा भोजन करने से शीत से संबंधित बीमारियां नहीं होती है।

शीतला सप्तमी पर करें ये उपाय
शीतला सप्तमी पर सुबह स्नान के बाद देवी की पूजा करना चाहिए। विधि-विधान से पूजा के बाद ही प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।
शीतला माता की पूजा में कभी भी दीपक नहीं जलाया जाता।
इस तुलसी मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है -
वन्देऽहं शीतलां देवीं रासभस्थां दिगम्बरराम,
मार्जनीकलशोपेतां शूर्पालंकृतमस्तकाम।

शीतला सप्तमी की कथा
शीतला सप्तमी को लेकर एक पौराणिक कथा भी प्रचलित है। धार्मिक मान्यता है कि पुरातन काल में किसी गांव में एक महिला रहती थी। वह महिला शीतला देवी की भक्त थी और शीतला माता की पूजा करती थी। एक बार जब गांव में आग लगी तो सभी के घर जल गए लेकिन उस महिला का घर नहीं जला। जब लोगों ने इसका कारण पूछा तो महिला ने शीतला पूजन का महत्व बताया। इसके बाद गांव के अन्य लोग भी हर साल शीतला माता की पूजा करने लगे।

यह पढ़ें:

चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग, देखें क्या है खास

संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, हर कामना होगी पूरी, देखें शुभ मुहूर्त

27 मार्च को बनेगा गजकेसरी योग, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत