बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन से मिला एनवाईसीएस का शिष्टमंडल
NYCS delegation met senior BJP leader Sanjay Tandon
NYCS delegation met senior BJP leader Sanjay Tandon: एनवाईसीएस के राष्ट्रीय निदेशक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा सहकारिता सोसाइटी के अधिकारियों ने मुलाक़ात कर 16 नवंबर को चंडीगढ़ स्थित लॉ भवन में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संजय टंडन को आमंत्रित किया । देवेंद्र सिंह ने संजय टंडन को संगठन की गतिविधियों और युवा उद्यमियों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी ।