अब ऑनलाइन होगी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया, 10 जून से शुरू होंगे आवेदन
BREAKING
पंचकूला में भीषण सड़क हादसा; मनसा देवी के दर्शन कर लौट रहे 35 श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, इतने लोगों की मौत, कई गंभीर घायल यूपी में 4 आतंकवादी पकड़े गए; मुजाहिदीन आर्मी बना रहे थे, सोशल मीडिया ग्रुप्स बनाकर दिमाग में जहर भरते, टार्गेट किलिंग की तैयारी थी शून्य-ब्याज ऋण योजना को रद्द कर महिलाओं को धोखा दिया गया : कल्याणी (विधानसभा परिषद सदस्य) अवैध रूप से सही -बिलों जैसा नकली वसूली करके लोगों को लूटना एक भारी अपराध : काकानी बाढ़ प्रभावितों के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान! बढ़ाई गई राहत राशि,15 अक्टूबर से मिलेंगे मुआवज़े के चेक, CM बोले- दीवाली से पहले ही पंजाबियों के चेहरों पर ख़ुशी के दीये जलाएँगे

अब ऑनलाइन होगी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया, 10 जून से शुरू होंगे आवेदन

Added School Teachers Transfer

Added School Teachers Transfer

लखनऊ: Added School Teachers Transfer: उत्तर प्रदेश के गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तैनात प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक और सहायक अध्यापक (संलग्न प्राइमरी प्रभाग) का ट्रांसफर सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एनआईसी की तरफ से विकसित पोर्टल http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in के जरिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.

अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन स्थानांतरण प्रणाली के तहत शिक्षकों को 10 जून से 14 जून तक आवेदन करना होगा. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकेगा. किसी अन्य माध्यम से प्रस्तुत आवेदन मान्य नहीं होगा. निर्धारित समय सीमा के बाद कोई अतिरिक्त अवसर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रांसफर आदेश भी ऑनलाइन माध्यम से ही निर्गत किए जाएंगे.

सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की सुविधा के लिए विभाग की तरफ से ई-मेल [email protected] और हेल्पलाइन नंबर 8181063731, 9140719821, 9369470010 (कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक) उपलब्ध कराए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए शिक्षक अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

ट्रांसफर नीति के तहत इनको मिलेगी प्राथमिकता

- स्थानांतरण नीति के तहत निर्धारित मानकों के अनुसार ही आवेदन की प्रक्रिया चलेगी

- संतुलित शिक्षक वितरण सुनिश्चित करना

- विकलांग शिक्षकों को प्राथमिकता

- पति-पत्नी दोनों को एक ही जिले में स्थानांतरित किया जा सकेगा

- स्वास्थ्य संबंधी आधार पर स्थानांतरण

- दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को उनके वरीयता अनुसार अन्य स्थानों पर स्थानांतरण