Now Ginger Become More Expensive Than Tomato

देशभर में टमाटर से भी महंगा हुआ अदरक, कीमतों ने निकाले आंसू

Now Ginger Become More Expensive Than Tomato

Now Ginger Become More Expensive Than Tomato

नई दिल्ली - देश में मानसून के आगमन के साथ ही महंगाई की मार भी पड़ गई है. हालांकि मॉनसून की रफ्तार धीरे-धीरे कमजोर हो रही है, लेकिन महंगाई दर कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। लगभग सभी राज्यों में हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. भिंडी, शिमला मिर्च, लौकी, परवल और करेले की कीमतें तो कई गुना बढ़ गई हैं, लेकिन टमाटर की ऊंची कीमतों ने लोगों को परेशान कर दिया है. 20 से 40 रुपये प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कई राज्यों में इसकी कीमत 100 से 150 रुपये प्रति किलो के बीच है, लेकिन अदरक टमाटर से भी महंगा हो गया है। लगभग सभी राज्यों में इसकी कीमत टमाटर से ज्यादा है।

What is toxic shock syndrome : टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम क्या है; जानिए लक्षण, जोखिम कारक

बिहार की राजधानी पटना में सभी हरी सब्जियों की कीमत में आग लगी हुई है। यहां टमाटर 120 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। राज्य के अन्य शहरों और कस्बों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलो है, लेकिन बिहार में अदरक टमाटर से भी महंगा हो गया है। पटना में एक किलो अदरक की कीमत 240 से 250 रुपये है। यानी पटना में अदरक की कीमत टमाटर से दोगुनी है। 

कर्नाटक में सबसे महंगा
ऐसे में कर्नाटक में भी अदरक की कीमतों में बंपर उछाल आया है। यहां एक किलो अदरक की कीमत 400 रुपये तक पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि कर्नाटक में अदरक पिछले एक दशक में पहली बार इतना महंगा हुआ है। महंगाई का आलम यह है कि अब खेतों से अदरक की चोरी भी शुरू हो गई है। हालांकि, कर्नाटक में अदरक की तुलना में टमाटर सस्ता है। बेंगलुरु में टमाटर की कीमत 130 से 150 रुपये के बीच है। 

कोलकाता में 220 रुपये प्रति किलो
देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी लोग महंगाई से परेशान हैं। शुक्रवार को लखनऊ में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो बिका, जबकि खुदरा बाजार में टमाटर का रेट 180 रुपये प्रति किलो है। वहां अदरक भी बहुत महंगा है। लखनऊ में एक किलो अदरक की कीमत 300 रुपये है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो इसकी राजधानी कोलकाता में टमाटर का रेट शुक्रवार को 140 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया, जबकि अदरक 220 रुपये प्रति किलो है, यानी अदरक टमाटर से लगभग दोगुना महंगा है।