अब इस विदेशी लीग खेलेंगे अंबाती रायुडू, जानें चेन्नई सुपर किंग्स से क्या है कनेक्शन

अब इस विदेशी लीग खेलेंगे अंबाती रायुडू, जानें चेन्नई सुपर किंग्स से क्या है कनेक्शन

Ambati Rayudu MLC 2023

Ambati Rayudu MLC 2023

नई दिल्ली। Ambati Rayudu MLC 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाले टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने गुरुवार को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन सत्र के लिए सीएसके के दिग्गज खिलाड़ियों ड्वेन ब्रावो, डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर और अंबाती रायुडू के साथ अनुबंध किया है।

फ्रेंचाइजी ने सीएसके स्टार्स के अलावा गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज डेविड मिलर को भी शामिल किया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग टेक्सास के लिए मुख्य कोच का कार्यभार संभालेंगे।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था डेवोन कॉनवे ने (Devon Conway had a great performance in IPL)

हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में सीएसके ने गुजरात टाइंटन्स को हराकर पांचवां खिताब जीता। इस जीत में डेवोन कॉनवे और अंबाती रायडू ने अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल से संन्यास की घोषणा करने वाले रायडू भारत के बाहर अपनी पहली फ्रेंचाइजी लीग शुरू करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि ड्वेन ब्रावो, जिन्होंने सुपर किंग्स के लिए इस सीजन गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था, एमएलसी प्रतियोगिता के लिए एक खिलाड़ी के रूप में टीम में वापसी करेंगे।

टेक्सास के लिए खेलेंगे डेविड मिलर (David Miller will play for Texas)

बता दें कि MLC 2023 के उद्घाटन सत्र में छह टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के शुरुआत14 जुलाई से होगी और 31 जुलाई को समाप्त होगी। मैच डलास, टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सुपर किंग्स टूर्नामेंट का पहला मैच लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी।

टेक्सास सुपर किंग्स स्क्वाड: रस्टी थेरॉन, लाहिरू मिलंताहा, सामी असलम, कोडी चेट्टी, सैतेजा मुकामल्ला, केल्विन सैवेज, मिलिंद कुमार, कैमरून स्टीवेन्सन, जिया शहजाद, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्जी, ड्वेन ब्रावो, डैनियल सैम्स, मिचेल सेंटनर।

यह पढ़ें:

कप्तान रोहित पर अब सेलेक्टर का फूटा गुस्सा, अपने बयान से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका!

MS Dhoni ने गुपचुप IPL से लिया संन्यास? 33 सेकेंड के Video ने फैंस को दिया झटका

भारत-पाक के बीच इस दिन हो सकती है जबरदस्त जंग, जल्द जारी होगा WC 2023 का शेड्यूल