Now a completely new way for cyber criminals to cheat people

साइबर अपराधियों का लोगों को ठगने का अब बिल्कुल नया तरीका: ट्रैफिक चालान के नाम पर ठगने का प्रयास

Now a completely new way for cyber criminals to cheat people

Now a completely new way for cyber criminals to cheat people

Now a completely new way for cyber criminals to cheat people- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। साइबर अपराधियों ने अब लोगों को ठगने के नए-नए तरीके इस्तेमाल करने शुरू कर दिये हैं। चंडीगढ़ पुलिस के नाम से चालान का फेक मैसेज भेजकर लोगों से ठगी की जाने लगी है। ठगों ने एक व्यक्ति को पुलिस के नाम से उसकी गाड़ी के चालान का मैसेज भेजा है। नीचे एक वाहन परिवहन नाम की ऐप डाली गई है जिसे इंस्टॉल करने के लिए कहा गया है। इंस्टॉल करने के बाद चालान की सारी डिटेल और फोटो एविडेंस की बात भी कही गई है। मैसेज में कहा गया है कि यह चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मैसेज भेजा गया है।

जिस व्यक्ति के पास यह मैसेज आया वह इसको लेकर चौकन्ना निकला। व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पुलिस के पास यह मैसेज भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा कि यह बताया जाए कि मैसेज पुलिस की तरफ से भेजा गया है या नहीं। जिस ऐप को इंस्टॉल करने की बात की जा रही है वह सेफ है या नहीं। चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से पीडि़त को जवाब दिया गया कि मैसेज फेक है और इस ऐप को इंस्टॉल न करें।

बीते दिनों चंडीगढ़ में एक व्यक्ति की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हुई थी। उससे अलग-अलग कारण बताकर कई बार पैसे ले लिए गए थे। बाद में आरोपियों ने पीडि़त का फोन उठाना बंद कर दिया था। पुलिस ने उन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य तरह से साइबर ठगी के चंडीगढ़ में पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। इसमें आरोपी कस्टमर अधिकारी बनकर या पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते हैं।

साइबर क्षेत्र में निपुण लोगों की होगी भर्ती

साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस साइबर क्षेत्र में निपुण युवाओं को पुलिस में भर्ती करने की तैयारी कर रही है। पहले दौर में 150 युवाओं की भर्ती की जाएगी। इसका प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जा चुका है। वहां से मंजूरी मिलते ही भर्ती की जाएगी। जिस प्रकार साइबर ठग अलग-अलग तरह के तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं उससे निपटने के लिये साइबर विशेषज्ञों की जरूरत पुलिस को रहेगी।