नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने श्रीसिटी दौरा किया
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने श्रीसिटी दौरा किया

NITI Aayog CEO BVR Subramanyam visits Sri City

NITI Aayog CEO BVR Subramanyam visits Sri City

(अर्थ प्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)

श्रीसिटी : NITI Aayog CEO BVR Subramanyam visits Sri City: (आंध्र प्रदेश ) नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत को श्रीसिटी जैसी सभी सुविधाओं और व्यापार के अनुकूल माहौल वाली 100 और जगहों की जरूरत है । उन्होंने बुधवार शाम को श्रीसिटी का दौरा किया। श्रीसिटी के चेयरमैन श्रीनिराजू और प्रबंध निदेशक डॉ. रवींद्र सन्नारेड्डी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें श्री सिटी की विशेषताओं और औद्योगिक विकास की संभावनाओं के बारे में बताया ।  इस मौके पर सुब्रमण्यम ने उद्योगों के सीईओ की बैठक में उद्योगपतियों से आह्वान किया कि यह समय जब भारत हर तरह से तेजी से आगे बढ़ रहा है, उद्योगों की वृद्धि और स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि देश में बहुसंख्यक आबादी और युवा मौजूद हैं और इन्हें कार्यबल में तब्दील करना हमारी जिम्मेदारी है कहा ।.