यूपी में है एमपी के नए सीएम Mohan Yadav की ससुराल, उज्जैन में निभाई गई थीं शादी की रस्में
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

यूपी में है एमपी के नए सीएम Mohan Yadav की ससुराल, उज्जैन में निभाई गई थीं शादी की रस्में

Mohan Yadav News

Mohan Yadav News

सुलतानपुर। Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने पर कुशभवनपुरवासी खुशी से झूम उठे। ऐसा इसलिए कि एमपी के नए सीएम डॉ. मोहन यादव का यहां से रोटी-बेटी का रिश्ता है। उनके ससुरालीजन यहीं पर रहते हैं।

खुशी का यह समाचार सुनते ही वे फूले नहीं समा रहे। बधाई देने वालों का तांता लगा है। ससुर ब्रह्मादीन, साले विवेकानंद व परिवार के अन्य सदस्य लड्डू बांट रहे हैं। गीत-संगीत का भी दौर चल रहा है।

रिश्तेदारी में बदल गया मेलजोल

ब्रह्मादीन के पुत्र सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक विवेकानंद ने बताया कि पिता जी मध्य प्रदेश के रीवां में राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य थे, इसलिए हम भाई-बहन की शिक्षा वहीं हुई है। विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने के कारण उज्जैन निवासी डॉ. मोहन यादव से मेलजोल था। इस कारण परिषद के कार्यकर्ताओं ने तय किया कि इसे रिश्तेदारी में बदल दिया जाए। 

इस पर इकलौती बहन सीमा की शादी वर्ष 1994 में उनके साथ कर दी गई। तब वे एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री थे। शादी के बाद वह भाजपा की राजनीति करने लगे। लगातार सक्रिय होने के कारण अब पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद के रूप पारितोषिक दिया।

सुर्खियों में आ गया परिवार

मूलत: अंबेडकरनगर कुर्री डंड़वा निवासी निवासी ब्रह्मादीन यादव मौजूदा समय में सपरिवार शहर के विवेकानंदनगर में निवास कर रहे हैं। सोमवार को ज्यों ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हुई, इनका परिवार सुर्खियों में आ गया। कारण, डॉ. मोहन यादव दामाद हैं। ब्रह्मादीन की बेटी सीमा की शादी उनके साथ हुई है। दोनों परिवार दशकों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जुड़े हैं। 

अगस्त में आई थीं सीमा

बकौल विवेकानंद इस साल अगस्त में बहन सीमा यहां आई थीं। दो-तीन दिन बाद वापस चली गईं। पिछले वर्ष पिताजी की तबीयत खराब होने पर बहनोई अगस्त 2002 में घर आए थे। तीन भाइयों में सीमा अकेली बहन हैं। 

विवेकानंद ने कहा कि बहनोई को सीएम बनाए जाने की घोषणा हम लोगों के लिए बड़ा तोहफा है। पैतृक गांव से लेकर शहर तक इसकी खुशियां साझा की जा रही हैं। रिश्तेदार, मित्र व शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं।

यह पढ़ें:

मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' ऐलान किया; BSP सुप्रीमो ने भतीजे को सौंप दी कमान, लखनऊ में बुलाई थी ऑल इंडिया पार्टी मीटिंग

बेटे ने धड़ से अलग कर दी मां की गर्दन, सिर लेकर खेत में जाकर छिप गया, दो बीघा जमीन के लिए की हत्या

अतीक अहमद के जीजा अखलाक का घर कुर्क, उमेशपाल की हत्या के बाद यहीं पर रुका था गुड्डू मुस्लिम