हरियाणा में अभी नहीं बनेंगे नए जिले व तहसीलें

हरियाणा में अभी नहीं बनेंगे नए जिले व तहसीलें

New Districts and Tehsils in Haryana

New Districts and Tehsils in Haryana

सरकार ने कमेटी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया

चंडीगढ़। New Districts and Tehsils in Haryana: हरियाणा में अगले एक साल तक कोई नया जिला, तहसील अथवा ब्लाक बनने की संभावना नहीं है। प्रदेश सरकार ने जिला, ब्लाक व तहसीलों का पुनर्निर्धारण करने वाली कैबिनेट सब कमेटी का एक साल के लिए विस्तार कर दिया है।

कई जनप्रतिनिधियों द्वारा नए जिले घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष काफी पैरवी की जा रही है,लेकिन सरकार ने नए जिलों रकी घोषणा करने की बजाय कैबिनेट सब कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया है। हरियाणा में इस समय 22 जिले हैं। पिछले दिनों सरकार ने आठ नए उपमंडल घोषित किए थे, लेकिन उन्हें बने छह माह से अधिक का समय हो चुका है। इनकी अधिसूचना जारी होनी बाकी बताई जा रही है।

हरियाणा के वित्तायुक्त टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर कहा है कि राज्यपाल ने कमेटी का कार्यकाल एक साल तक बढ़ाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इस कमेटी को उप मंडल, तहसील, सब तहसीलों के साथ-साथ ब्लाक, पंचायत और पंचायत समितियों का पुनर्निधारण करने का काम सौंपा गया था। इस कमेटी को बने एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कमेटी में शामिल नेताओं व अधिकारियों ने अभी तक इस दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया है।

यह पढ़ें:

निकायों के सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

26 जनवरी तक हरियाणा में चलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

जहरीली शराब कांड में अब तक 35 को किया गिरफ्तार, सीएम ने पहली बार तोड़ी चुप्पी