Negligence of Police Administration: पुलिस प्रशासन की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता था बच्चों को पोल पर चढ़े बच्चे नजदीक बिजली की तारे
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन लगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर आज होनी थी सुनवाई, जज छुट्टी पर चले गए चंडीगढ़ विजिलेंस का बड़ा एक्शन; HDM को 15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, साथ में दलाल भी गिरफ्तार, टीम ने बिछा रखा था जाल PM मोदी ने कहा- मेरा अगला जन्म बंगाल में होने वाला; मालदा में रैली को संबोधित करते हुए बयान, लोगों से माफी मांगी VIDEO हरियाणा में JJP के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति; करनाल के इस नेता को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी, निशान सिंह के इस्तीफे के बाद फैसला WhatsApp ने कहा- हम भारत छोड़ देंगे; दिल्ली हाईकोर्ट में दो टूक- हम मैसेजेस एन्क्रिप्शन नहीं तोड़ेंगे, मजबूर किया तो चले जाएंगे

Negligence of Police Administration: पुलिस प्रशासन की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता था बच्चों को पोल पर चढ़े बच्चे नजदीक बिजली की तारे

Negligence of Police Administration

Negligence of Police Administration: पुलिस प्रशासन की लापरवाही का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता था ब

इन्द्री। Negligence of police administration: आपको बता दें 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस(Independence day) को लेकर इंद्री की नई अनाज मंडी में ध्वजारोहण किया गया विधायक सुभाष सुधा की मौजूदगी में लेकिन वहीं पर कुछ तस्वीरें चोंका देने वाली आई सामने बैठने की सुविधा थी या नहीं यह तो कह नहीं सकते लेकिन फिलहाल बच्चे पोल पर चढ़े थे(children climb poles) ,और इन्द्री पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई अगर कोई बच्चा बिजली के तारों का शिकार हो जाता तो आखिरकार कौन जिम्मेदार होता । मौके पर डीएसपी मौजूद थी थाना प्रभारी मौजूद थे तमाम पुलिस प्रशासन व आला अधिकारी मौजूद थे फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही क्यों ऐसे में जिला के कप्तान गंगा राम पुनिया को चाहिए ।

संज्ञान ले पाएंगे एसपी?

जो इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है संज्ञान ले पाएंगे एसपी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है क्या आंख मूंदे बैठी थी इंद्री की पुलिस भगवान ना करे किसी के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटना(accident) हो जाए कौन जवाब देता उन बच्चों के माता-पिता व परिवार को जब प्रशासन ही अपनी आंख मूंदे बैठा हो, लगता है इन्द्री की पुलिस को बार बार सुर्खियों में आने की आदत हो गई  है पीड़ित परिवार की समस्याओं को लेकर बात करे या फिर आज जो घटना कर्म आपके सब के सामने हैं,  लेकिन यह कोई किसी परिवार की समस्या नहीं थी यह समस्या थी पोल पर चढ़े बच्चों की जो नादान बच्चे पोल पर चढ़े और 15 अगस्त को लेकर जो प्रोग्राम इंद्री नई अनाज मंडी में रखा गया उसका आनंद और लुप्त तो उठा रहे थे लेकिन भगवान ना करें उनके साथ कोई ऐसा घटनाक्रम ना हुई जब पत्रकारों ने उन्हें देखा तो कैमरे में तस्वीरें कैद कर ली ताकि एसपी गंगाराम पूनिया भी पढ़े और देख सके कि आपकी इंद्री की पुलिस कितनी चुस्त और तंदुरुस्त है । इन्हें इनाम दिया जाए ।