नयनपाल रावत पहुंचे बाबा मस्तनाथ मंदिर, लिया आशीर्वाद
BREAKING
11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली हिमाचल में 78 लोगों की मौत, 700 करोड़ का नुकसान; बारिश-बादल फटने और लैंडस्लाइड से भारी तबाही, कुदरत के कहर से मचा हाहाकार ट्रंप की एक और खुली धमकी; अब भारत वाले ग्रुप BRICS देशों को धमकाया, कहा- लगा देंगे 10% अधिक टैरिफ, दुनिया में फिर हलचल

नयनपाल रावत पहुंचे बाबा मस्तनाथ मंदिर, लिया आशीर्वाद

Nayanpal Rawat reached Baba Mastnath Temple

Nayanpal Rawat reached Baba Mastnath Temple

कीर्तन में शामिल होकर सुंदर कार्यक्रम के लिए कीर्तन मंडली का उत्साह बढ़ाया : नयनपाल रावत

और जब झांझ बजाकर विधायक नयनपाल ने उठाया भजन का लुत्फ

फरीदाबाद। अर्थ प्रकाश: Nayanpal Rawat reached Baba Mastnath Temple: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत सोमवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भनकपुर गांव स्थित बाबा मस्तनाथ मंदिर में पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर में बाबा मस्तनाथ की मूर्ति स्थापित की गई और कीर्तन का आयोजन किया गया था।

नयनपाल रावत ने कीर्तन में शामिल होकर सुंदर कार्यक्रम के लिए कीर्तन मंडली का उत्साह बढ़ाया और कहा कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिर में बाबा मस्तनाथ की मूर्ति स्थापना किया जाना अत्यंत सुंदर कार्य है। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित भक्तजनों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी और कहा कि अनन्त विभूषित योगाचार्य श्री गोरक्षनाथ जी के अवतार श्री मस्तनाथ जी के प्रति मेरी भावनाएं सदैव ही ह्दय से ओत-प्रोत रही हैं। हरियाणा में बाबा मस्तनाथ के लाखों भक्त हैं, जो बड़ी श्रद्धा एवं तपस्या से उनके प्रति समर्पित भाव से पूजा-पाठ में लगे रहते हैं। उन्होंने कामना की, कि गांव भनकपुर के लोगों पर बाबा मस्तनाथ का आशीर्वाद बना रहे और गांव में खुशहाली, समृद्धि एवं संपन्नता का वास हो। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्धपुरूष थे उनके चमत्कार और तप से ही आज यहां की पावन भूमि पवित्र है। इस मौके पर उपस्थित भक्तजनों ने नयनपाल रावत को पृथला विधानसभा क्षेत्र से पुन: विधायक बनाकर भेजने का आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि नयनपाल रावत ऐसे विधायक हैं और हमेशा दुख: सुख में हमारे लिए खड़े रहते हैं। सामाजिक-धार्मिक कार्यों में भी कभी वो पीछे नहीं हटते। इस अवसर पर गांव के सरपंच देशराज, बोधराज, कुलदीप शर्मा, नकुल देव, देशराज शास्त्री, कंवरपाल, देवेन्द्र फौजी, परमवीर, सुंदरलाल शास्त्री आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

और जब झांझ बजाकर विधायक नयनपाल ने उठाया भजन का लुत्फ

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जब पृथला विधायक नयनपाल रावत बाबा मस्तनाथ मंदिर पहुंचे तो उस समय माहौल पूरी तरह कृष्णमय बना हुआ था। कीर्तन मंडली की ओर से संगीतमय सुनाए जा रहे थे, इससे पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ था। विधायक नयनपाल रावत अपने को रोक नहीं सके और कीर्तन मंडली के साथ जमीन पर बैठकर झांझ बजाने लगे। ढोलक की ताल के साथ विधायक की ओर से बजाई जा रही झांझ की ध्वनि भजन के सूर के साथ सुनाई पडी तो तो श्रोतागण दंग रह गए।

यह पढ़ें:

Haryana : धर्मक्षेत्र से दलितों को लामबंद करेगी भाजपा, फिर से सक्रिय भूमिका में उतरेंगे मनोहर लाल, टिकट आबंटन से लेकर प्रचार तक में होगी अहम भूमिका

होडल, औरंगाबाद, डकोरा और हसनपुर में डॉ. नवीन रोहिला का सघन जनसंपर्क

बीजेपी सांसद कंगना राणौत द्वारा किसानों को दुष्कर्मी कहना बेहद शर्मनाक : डॉ. सुशील गुप्ता