naxalite attack in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दो जवान शहीद,गाड़ी में भी लगाई आग !

naxalite attack in chhattisgarh

naxalite attack in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नक्सली हमला हुआ है। हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने बाइक को भी आग के हवाले कर दिया है। गोंदिया महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अचानक जंगल से पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया।महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अचानक जंगल से पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। 

खबरें और भी हैं.... हिमाचल में दूध के अलावा अब गाय का गोबर भी खरीदेगी सरकार,जानिए कितना होगा दाम ?
नक्सलियों ने की फायरिंग

हमले में दो जवान शहीद हो गए है, जिसमें जवानों की पहचान राजेश हवलदार और ललित आरक्षक के रूप में हुई है। बता दें कि सुबह लगभग आठ से 8.30 बजे के करीब जवानों को बोरतलाव थाना इलाके के बोरतलाव गोंदिया बॉर्डर पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया था।  वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं....हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा बोर्डिंग स्कूल

नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी भी फूंकी 

फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए, नक्सलियों द्वारा मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले किया गया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल नक्सली कितनी की संख्या में थे और घटनाक्रम को किस तरीके से अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।