नवीन मित्तल हत्याकांड: कार में बैठाकर पिलाई शराब, नशा होने पर घोंट दिया गला, मोबाइल ने बता दिया हत्यारे का पता
BREAKING
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट पर बुलडोजर का विध्वंस; प्रशासन ने 400 करोड़ कीमत की जमीन छुड़वाई,

नवीन मित्तल हत्याकांड: कार में बैठाकर पिलाई शराब, नशा होने पर घोंट दिया गला, मोबाइल ने बता दिया हत्यारे का पता

Naveen Mittal Murder Case

Naveen Mittal Murder Case

मुजफ्फरनगर: Naveen Mittal Murder Case: जिले के व्यापारी नेता नवीन मित्तल की हत्या उधार के पैसे न चुकाने के लिए की गई थी. पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर नवीन मित्तल की लाश बरामद कर ली गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वारदात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और व्यापारी नेता नवीन मित्तल की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि परचून दुकानदार नमन जिंदल और उसके नौकर आतिश ने मिलकर की थी. नमन पर करीब दो लाख रुपए उधार थे. इसी वजह से उसने अनपे नौकर के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.

कार में शराब पिलाई फिर गला घोंटकर मार डाला: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात गांधीनगर निवासी नमन जिंदल ने नवीन मित्तल को उधार के पैसे लौटाने बहाने बुलाया था. इसके बाद दोनों ने उन्हें कार में बैठाया और शराब पार्टी की गई. फिर नमन और आतिश ने मिलकर उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कार में डालकर भोपा स्थित गंगनहर में ले जाकर फेंक दिया, लेकिन शव वहीं झाड़ियों में ही फंस गया और बह नहीं पाया.

दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूला: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सख्ती से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नवीन मित्तल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कॉलोनी में रहते थे. वे मोबाइल कंपनी की एजेंसी चलाते थे. साथ ही आटे का थोक व्यापार भी करते थे. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं.