सहकारिता के सामर्थ्य को साकार कर रही नेशनल युवा को-ऑपरेटिव सोसाइटी, 25 वर्षों से युवा सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है एनवाईसीएस
National Youth Co-operative Society
National Youth Co-operative Society: देश के सहकार क्षेत्र का महत्वपूर्ण संगठन है नेशनल युवा कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एनवाईसीएस )। इसकी स्थापना 25 वर्ष पहले हुई और इन 25 वर्षों में इस संघठन ने हज़ारों युवाओं को एंटरप्रेन्योर बनने में सहायता की। आज इस संगठन के बारे में युवा सहकार किताब में पढ़ा और पाठकों के शेयर करने का यह भी कारण है की मोदी सरकार वर्तमान में जिस तरह युवा उद्यमियों के लिए योजनाएं ला रही है, सहकारिता मंत्री अमित शाह की देखरेख में जिस तरह युवाओं के लिए अनेकों पारदर्शी और आसान ऋणों पर लघु उद्योग लगाने एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के प्रयास किये जा रहे हैं ऐसे में एनवाईसीएस द्वारा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में अभूतपूर्व योगदान का उल्लेख जरूरी हो जाता है। एनवाईसीएस की हाल ही में हुई वार्षिक आम सभा में एनवाईसीएस के अध्यक्ष प्रकाश चंद साहू द्वारा संघठन की आगामी योजनाओं एवं उपलब्धियां बताई गयीं। साहू की कलम से लिखे कुछ प्रमुख बिंदु हम सभी को जानना जरूरी है। 60 हजार से ज्यादा ऐसे युवाओं का रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से कौशल विकास किया है जिनके पास कोई कौशल नहीं था और करीब 5 लाख युवाओं को करियर काउंसलिंग एवं खेल जैसे अन्य क्षेत्रों के माध्यम से अपना भागीदार बनाया है। सहकारिता एक ऐसे क्षेत्र के रूप में उभरा है जो भारत के व्यापक विकास का सपना पूर्ण कर सकता है। इसमें असीमित क्षमता है और इसके माध्यम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। जरूरत है, इसकी संभावनाओं की पहचान और उन्हें अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा का हिस्सा बनाने की। एनवाईसीएस का नेटवर्क देश के 603 जिलों में फैला हुआ है। इसका व्यापक नेटवर्क ही इसका असली नेटवर्क है। इस नेटवर्क से सतीश मराठे, ज्योतिंद्र मेहता जैसे सहकारिता दिग्गज सहित वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान जैसे राष्ट्रीय नेता जुड़े रहे हैं।
क्या है एनवाईसीएस
1999 में स्थापित यह संगठन एक बहु-राज्यीय सहकारी समिति अधिनियम 1984 की धारा 7 के अंतर्गत पंजीकृत है। एनवाईसीएस एक मल्टीस्टेट, मल्टीपर्पज़ सोसाइटी है। यह युवाओं को विभिन्न रोजगार सम्बन्धी गतिविधियों में संलग्न कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में कार्य करती है। एनवाईसीएस की मुख्य गतिविधियों में युवाओं को रोजगार सम्बन्धी एवं आत्मनिर्भर बनाने की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करना उद्यमिता विकास और आर्थिक सशक्तिकरण की क्षमता निर्माण करना है। एनवाईसीएस को आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के लिए युवा सशक्तिकरण की बुनियादी इकाई माना जा सकता है।