गुरुग्राम में प्रेमिका से मिलने आए युवक की रहस्यमय मौत: खुशबू चौक के जंगल में टुकड़ों में मिला शव
- By Gaurav --
- Monday, 25 Aug, 2025
.png)
Mysterious death of a young man who came to meet his girlfriend in
Mysterious death of a young man in Gurugram: गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में स्थित खुशबू चौक पर एक युवक का शव टुकड़ों में मिला है। मृतक की पहचान बिहार के किशनपुर निवासी राकेश मंडल के रूप में हुई है। राकेश दिल्ली में रहता था और गुरुग्राम की एक निर्माण साइट पर मिस्त्री का काम करता था।
राकेश तीन अगस्त से लापता था। उसके ममेरे भाई संजय के अनुसार, राकेश की आखिरी लोकेशन उसकी प्रेमिका के पास थी। प्रेमिका से पूछताछ में पता चला कि राकेश ने उसे यह लोकेशन भेजी थी। इसी लोकेशन पर जब परिजन पहुंचे तो जंगल में शव बिखरा हुआ मिला।
मौके पर एक चुन्नी से पेड़ पर फंदा लगा हुआ था। धड़ और हाथ जमीन पर पड़े मिले। शव के पास एक बैग भी मिला, जिसमें राकेश के कपड़े और अन्य सामान थे। पुलिस ने सभी सामान अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। शव कई दिन पुराना होने के कारण माना जा रहा है कि युवक ने अरावली में जाकर आत्महत्या की और जंगली जानवरों ने शव को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, परिजनों ने प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।