municipal corporation shimla election cm sukhu's ordeal test
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

नगर निगम शिमला के चुनाव के लिए सीएम सुक्खू की अग्निपरीक्षा,6 दिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर प्रचार में झोंकी ताकत

By canceling all the programs for 6 days, CM Sukhu put the strength in the campaign

municipal corporation shimla election cm sukhu's litmus test

 2 मई को नगर निगम शिमला के चुनाव हैं. हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहले चुनाव हैं, जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपनी अग्निपरीक्षा देनी होगी. खुद 10 साल तक नगर निगम शिमला में बतौर पार्षद काम करने वाले सुखविंदर सिंह सुक्खू के कंधों पर अब 34 पार्षदों को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.

आने वाले दिनों के कार्यक्रम स्थगित

नगर निगम शिमला चुनाव की अग्निपरीक्षा पार करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगामी 6 दिन तक के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब आने वाले दिनों में शिमला में ही रहेंगे और सभी 34 वार्डों में प्रचार कर जान झोंकने जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री का सभी 34 वार्ड में प्रचार करने का प्लान है. हालांकि पांच दिनों में यह प्रचार पूरा कर पाना आसान नहीं है. ऐसे में कई वार्डों की जनसभा को मर्ज कर करने की भी रणनीति तैयार की जा रही है.

नगर निगम शिमला चुनाव में भी 10 गारंटियां

हिमाचल कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नगर निगम शिमला चुनाव में भी 10 गारंटियां लेकर आ रही है. इन 10 गारंटियां पर ही कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा चुनाव में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही नगर निगम चुनाव में भी व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया गया है. कांग्रेस पार्टी बीजेपी के बीते पांच साल के कार्यकाल को विफल बताकर मुद्दा बनाने में जुटी हुई है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के नाम पर हुई पैसों की बर्बादी को भी कांग्रेस मुद्दा बना रही है.

CM सुक्खू जीत के लिए झोंकेंगे पूरी जान

हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन से कांग्रेस को कुछ हद तक फायदा मिल सकता है. हालांकि यह चुनावी रण मुख्यमंत्री के लिए इतना भी आसान नहीं रहेगा. भले ही पार्टी में बगावत नाम मात्र की हुई हो, लेकिन कई वार्डों में अंदरूनी कलह पार्टी की चिंताएं बढ़ा सकती है. अलग-अलग गुटों में बंटी कांग्रेस के लिए नगर निगम के चुनाव जीतना आसान नहीं रहने वाले हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को अपनी पहली अग्निपरीक्षा पास करने के लिए दिन-रात एक कर पूरी जान झोंकते हुए नजर आने वाले है.