Multi-storey building collapses in Ludhiana
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

पंजाब के लुधियाना में बहुमंजिला इमारत गिरी, छह लोगों के दबे होने की आशंका

Multi-storey building collapses in Ludhiana

Multi-storey building collapses in Ludhiana

Multi-storey building collapses in Ludhiana- लुधियाना। पंजाब के लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में शनिवार देर शाम एक बहुमंजिला इमारत गिर गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इमारत गिरने की तेज आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में छह लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रही है।

लुधियाना पुलिस के डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंचने वाली है। फिलहाल राहतकर्मी मलबे के नीचे दबे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि यह हादसा फोकल प्वाइंट के फेस-8 इलाके में हुआ है। प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि इमारत गिरने की वजह क्या रही और कहीं इसमें लापरवाही तो नहीं बरती गई थी।