सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, प्रदेश में 23 खेल अकादमियां की जल्द होगी स्थापना- CM पुष्कर सिंह धामी
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, प्रदेश में 23 खेल अकादमियां की जल्द होगी स्थापना- CM पुष्कर सिंह धामी

Sansad Khel Mahotsav 2025

Sansad Khel Mahotsav 2025

देहरादून: Sansad Khel Mahotsav 2025: भारत सरकार के खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत तमाम राज्यों में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से शुभारंभ किया.

उत्तराखंड के सभी सांसदों की ओर से अपने- अपने क्षेत्रों में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा. पहले चरण के तहत न्याय पंचायत स्तर पर छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिता कराई जाएंगी. खेल प्रतियोगिताओं में 5 ओलंपिक और 3 तीन पारंपरिक खेल शामिल हैं. न्याय पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों का दूसरे चरण के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी. इसके बाद ब्लॉक स्तर पर जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रतियोगिता तीसरे चरण के तहत जिला स्तर पर कराई जाएगी. राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवाड़ा के तहत 21 सितंबर से खेल प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही खेल महोत्सव का समापन होगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भारत के खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार भी प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और पुरुषों के साथ ही महिलाओं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने खेलों के क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम कार्यक्रम शुरू किये. जिसमें खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट समेत अन्य कार्यक्रमों के जरिए खिलाड़ी आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में सांसद खेल महोत्सव भी शुरू हो गया है.

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के संयोजन में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस खेल महोत्सव के जरिए सभी खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा. साथ ही खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. सीएम ने कहा उत्तराखंड सरकार, राज्य में खिलाड़ियों के उत्थान और उनको आगे बढ़ाने के लिए नई खेल नीति के साथ ही तमाम योजनाएं लागू की गई हैं. प्रदेश के 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमी बना रहे हैं. खेल लिगेसी प्लान भी बना रहे हैं. जिसमें हजार खिलाड़ी हर साल प्रशिक्षित होकर निकलेंगे. इस साल राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.