अलीगढ़ में शादी का हलवा और रसगुल्ला खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

अलीगढ़ में शादी का हलवा और रसगुल्ला खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

Food Poisoning in Aligarh

Food Poisoning in Aligarh

Food Poisoning in Aligarh: अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी एक दारोगा की बेटी(inspector's daughter) की शादी में खाना खाकर फूड पॉइजनिंग(Food Poisoning) का मामला सामने आया है. लोगों ने बताया है कि गाजर का हलवा और रसगुल्ले खाने के बाद उनको उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई है. इसमें बारातियों समेत स्थानीय लोग व परिजन फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. लोगों की जैसे ही तबीयत खराब हुई तो परिजन अपने-अपने बीमार व्यक्ति को लेकर स्थानीय निजी अस्पताल में और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे. जहां सभी का उपचार जारी है.

इधर घटना की सूचना जब अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को हुई तो मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है, और वह सभी के घर-घर जाकर जांच कर दवा वितरण कर रही है.

जानकारी के मुताविक थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी गेंदा लाल सिंह फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं. जिनकी बेटी संध्या की शादी नगला रंजीता निवासी हरवेंद्र के साथ 12 मार्च दिन रविवार की रात को इलाके के शांति राज फॉर्म हाउस में हुई. शादी समारोह में तमाम खाने के आइटम के साथ मिठाई में गाजर का हलवा व रसगुल्ले भी बने थे.

शादी समारोह में बचा हलवा व रसगुल्ले आस-पड़ोस में बांटे (Halwa and Rasgullas left over from the wedding ceremony were distributed in the neighborhood)

लोगों के बताए अनुसार शादी समारोह के अगले दिन गाजर का हलवा व रसगुल्ले बचे थे. गेंदा लाल के परिजनों ने बचे हुए गाजर का हलवा व रसगुल्ले आस-पड़ोस के लोगों में वितरित कर दिया. सोमवार की रात तक एक-एक करके लोगों की तबियत बिगड़ने लगी तो सभी स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल व सरकारी होस्पिटल में एडमिट हैं.

तीन दर्जन से ज्यादा लोग हुए बीमार (More than three dozen people got sick)

इधर कार्यक्रम के आयोजक सब इंस्पेक्टर गेंदा लाल सिंह ने बताया है कि उनके परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों समेत बारातियों की तबियत खराब हुई है. जिनकी गिनती करीब 3 दर्जन बताई है. जिनमें बच्चे, बच्चियां, युवक, युवतियां व वयस्क लोग शामिल हैं. जिसको लेकर कैटर्स रोबिन सिंह व बालाजी स्वीट सेंटर जिसके यहाँ से खोया और पनीर व दूध आया था. इसी के चलते इन लोगों के विरुद्ध थाना गांधी पार्क में शिकायत दर्ज करवाई है.

इधर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉक्टर व निजी अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि शादी में बचे खाने को ख़ाकर फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत लोगों को हुई है. लगभग सभी सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं. कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.

यह पढ़ें:

रामायण और दुर्गा सप्तशती पाठ के लिए हर जिले को 1 लाख रुपए मिलेंगे; UP में योगी सरकार का 'भक्ति मोर्चा', जरा आप भी देखें

'अगर रिश्ता पक्का किया तो समझ लेना...', सिपाही ने दूसरे कॉन्स्टेबल से नहीं होने दी युवती की सगाई

ट्यूशन टीचर को लेकर इंटर का छात्र फरार, तीन पर केस