Business a Number Game

पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स - व्यापार में हो रहे लाभ-हानि का महीने के एक दिन सामूहिक आंकलन I

MSKPS-MWL-B8-Lesson Plan-43-44 Sessions_11-Feb-2023

Moshy and MRM

कॉर्पोरेट बिज़नेस में संख्याओं का विशेष स्थान होता है। कहते हैं कि संख्या या नंबर में अपनी विशेषता होती है - पहली संख्या के आधार पर की गयी बात आसानी से समझ में आती है और बिना संख्या के की गयी बात एक कहानी से अधिक कुछ नहीं लगती। दूसरी, संख्याएं कम शब्दों और समय में सबकुछ साफ़-साफ़ बता देती हैं और तीसरी बात कि संख्या या नंबर पर आसानी से भरोसा हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि बाएं दिमाग से सशक्त लोग तर्क सांगत होते हैं इसलिए वो नंबर्स (संख्याओं) को आसानी से समझते हैं और समझाते भी हैं।

MRM (Monthly Review Meeting) लगभग सभी कंपनी की एक आवश्यक प्रक्रिया है। व्यापार का मासिक आंकलन करना किसी भी नुकसान को रोक सकता है या कम कर सकता है। आज ये कुछ विशेष है क्योंकि आज मोशी ने पो-लीडर्स दल के सदस्यों के साथ-साथ अपने कस्टमर्स यानि कि विद्यार्थियों को भी शामिल किया है। आज पो-लीडर्स कि सभी सीनियर कर्मचारी अपने विभाग और दल (टीम) के द्वारा किये गए कामों को सबके साथ साझा करेंगे, मोशी और विशि व्यापार में हुए लाभ-हानि का ब्यौरा देंगे और अंत में पो-लीडर्स के सदस्यों एवं विद्यार्थियों के द्वारा उनके अतुलनीय सहयोग के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

मोशी ने कार्यक्रम का आरम्भ बहुत जोश के साथ किया। पो-लीडर्स लीडरशिप टीम के सदस्यों ने अपनी-अपनी प्रेसेंटेशन्स एक लैपटॉप में रख दी है और ये लैपटॉप एक प्रोजेक्टर से जुड़ा हुआ है। सभी सदस्य क्रमबद्ध ढंग से अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन सभी सभी के सामने रख रहे हैं। प्रेसेंटेशन्स एक बड़े से स्क्रीन (परदे) पर दिखाई जा रही हैं। समय-समय पर पूरा कैफ़ेटेरिया तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठता है। मोशी के अनुसार तालियों के द्वारा हम सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

ची थोड़ी उखड़ी हुई सी नज़र आ रही है। हालांकि वो अरिहंत की हरकतों को पसंद नहीं करती है लेकिन अभी उसको अरिहंत नहीं बल्कि एक फ़ोन काल परेशान कर रही जो थोड़ी देर पहले आई थी। विशि ची की परेशानी को भांप जाते हैं और उत्सुकता वश कुछ कदम लेकर ची के पास आकर पूंछते हैं - सब ठीक है ची? ची विशि के अचानक पूछे गए प्रश्न से ठिठक जाती है और साथ ही थोड़ा चिढ भी जाती है। हाँ सब ठीक है, धन्यवाद! ची के रूखे से उत्तर से विशि पुनः पीछे जाकर मोशी के पास खड़े हो जाते हैं। ची जानती है कि विशि उसका कुछ अधिक ही ध्यान रखते हैं। विशि को ची में सभी कुछ भाता है सिवाय एक बात के और वो है ची का रुझान ज्योतिष, वास्तु और ऐसे ही कई अदृश्य विषयों में। - आशीष मान