MLA Will pay electricity bills for the needy: जरूरतमंदों का ख़ुद भरेंगे बिजली का बिल: इस विधायक ने मांगे आवेदन, दिवाली से पहले अपनी जेब से करेंगे भुगतान

जरूरतमंदों का ख़ुद भरेंगे बिजली का बिल: इस विधायक ने मांगे आवेदन, दिवाली से पहले अपनी जेब से करेंगे भुगतान

jamba

MLA Will pay electricity bills for the needy:

MLA Will pay electricity bills for the needy: पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के उन लोगों के बिजली बिल अपनी जेब से भरने का वादा किया है, जो भुगतान करने में असमर्थ हैं। उन्होंने घोषणा की है कि दिवाली से पहले ऐसे सभी उपभोक्ताओं के बिल अदा किए जाएंगे।


विधायक जांबा ने बताया कि उन्होंने लोगों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है और बिजली विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया है। उनका पहला प्रयास यह है कि जिन उपभोक्ताओं के बिल अधिक हैं, उन्हें बिजली निगम के स्तर पर कुछ रियायतें मिल सकें। यदि ऐसा संभव नहीं होता है, तो वे स्वयं अपनी जेब से इन बिलों का भुगतान करेंगे।


विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि कई उपभोक्ताओं के बिजली बिल 10-10 हजार रुपये तक बकाया हैं, जिन्हें वे पिछले दो-तीन साल से जमा नहीं कर पाए हैं। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने दिवाली पर लोगों की मदद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि यदि किसी ने मजबूरीवश बिल नहीं भरा है और उनका कनेक्शन कट गया है, तो वे उनसे संपर्क करें।


अब तक 100 से अधिक लोगों की लिखित अर्जियां विधायक के पास पहुँच चुकी हैं। आवेदन 15 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 16 अक्टूबर को अधिकारियों के साथ बैठक कर भारी-भरकम बिलों में रियायत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 

विधायक ने स्पष्ट किया कि यह पूरा कार्य उनके निजी खर्च पर किया जाएगा।