वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का चमत्कारी प्रदर्शन, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का चमत्कारी प्रदर्शन, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

AFG vs SL World Cup 2023

AFG vs SL World Cup 2023

AFG vs SL World Cup 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की ये तीसरी जीत है। श्रीलंका की टूर्नामेंट में ये चौथी हार है और इसी के साथ श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। सोमवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई के अर्धशतकों की बदौलत 45.2 ओवर में 3 विकेट पर 242 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज क्लीन बोल्ड हो गए। वह खाता भी नहीं खोल सके। इब्राहिम जादरान और रहमत के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। जादरान 39 रन ही बना सके। रहमत शाह 74 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी और उमरजई ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिलाई। हशमतुल्लाह शाहिदी ने 74 गेंद में 58 रन और उमरजई ने नाबाद 73 रन की पारी खेली। 

इससे पहले श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं। श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने छठे ओवर में दिमुथ करुणारत्ने का विकेट गंवाया। वह 15 रन ही बना सके। पाथुम निसांका 60 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। कुसल मेंडिस ने 50 गेंद में 39 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सदीरा 36 रन बनाकर आउट हुए। सिल्वा 14 रन ही बना सके। असलंका ने 22 रन की पारी खेली। चमीरा रन आउट हुए। तीक्षणा ने 31 गेंद में 29 रन बनाए। मैथ्यूज ने 26 गेंद में 23 रन बनाए।

यह पढ़ें:

20 साल का इंतजार हुआ खत्म, भारत ने अंग्रेजों से वसूला 'लगान'; 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

विश्व कप: भारत की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 20 साल बाद हराया

नीदरलैंड्स की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को 87 रन से रौंदा