Minister Lal Chand Kataruchak's meeting with truck operators

ट्रक ऑपरेटरों के साथ हुई मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की बैठक

Lal-Chand-Kataruchak

Minister Lal Chand Kataruchak's meeting with truck operators

Minister Lal Chand Kataruchak's meeting with truck operators : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हर वर्ग की भलाई और उनका जीवन स्तर ऊँचा उठाने के लिए पूर्ण तौर पर वचनबद्ध है। यह विचार आज सैक्टर 39 के अनाज भवन में राज्य के ख़ाद्य, सिवल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने ट्रक ऑपरेटरों के साथ एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किये।

31 जनवरी तक अदा की जाएं ट्रक ऑपरेटरों की बनती अदायगियां : कटारूचक्क / Due payments of truck operators should be paid by January 31: Kataruchak

इस दौरान श्री कटारूचक्क ने विभागीय अधिकारियों को हिदायतें दीं कि ट्रक ऑपरेटरों को बनती अदायगियां 31 जनवरी, 2023 तक हर हालात में अदा कर दीं जाएं और इस सम्बन्धी सभी जिलों को हिदायतें की जाएँ जिससे इस वर्ग को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों को 3 सदस्यीय कमेटी बनाने के लिए भी कहा जिससे भविष्य में किसी भी मसले सम्बन्धी खुल कर सरकार के साथ विचार-विमर्श किया जा सके। इस मौके पर उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सभी ट्रकों में जल्दी ही जी. पी. एस. प्रणाली लगाई जायेगी जिससे कामकाज में और भी पारदर्शिता लाई जा सके।

मांगों पर मंत्री ने सहानुभूति से विचार का भरोसा दिया / The minister assured to consider the demands sympathetically

इस मौके पर ऑपरेटरों की तरफ से कलस्टर प्रणाली की जगह पर मार्केट कमेटियों में टैंडर सिफऱ् ट्रक ऑपरेटरों को अलाट करने, गोदामों तक पहुँच, सडक़ों की हालत में सुधार करने और एस. ओ. आर. रेटों में विस्तार करने सम्बन्धी रखी गई मांगों पर मंत्री ने हमदर्दी के साथ विचार करने का भरोसा दिया। इस मौके पर विभाग के डायरैक्टर अमरपाल सिंह और ज्वाइंट डायरैक्टर डॉ. अंजुमन भास्कर भी मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें ...

मान सरकार पारदर्शी रोजग़ार प्रक्रिया के लिए वचनबद्ध : डॉ. बलजीत कौर

ये भी पढ़ें ...

पंजाब में जल्द ही शुरू होगी लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा : जौड़ामाजरा