खनन माफिया ने यूपी पुलिस के सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा कर दी हत्या, अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम
BREAKING
हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बने निशित कटारिया; कांग्रेस ने प्रदेश और जिलास्तर पर पदाधिकारियों की घोषणा की, यहां पूरी लिस्ट हिमाचल में बड़ा हादसा; मंडी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, इतने लोगों की मौत, 20 यात्री घायल, कई गंभीर, अफरा-तफरी मची हरियाणा में IAS-HCS अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ी; सरकार ने अतिरिक्त चार्ज सौंपा, जानिए किस अफसर को क्या? देखिए लिस्ट 'ईरान में तेहरान शहर तुरंत खाली करें सभी लोग'; अमेरिका ने बयान जारी कर दुनियाभर में मचाई खलबली, ट्रंप ने ईरान को दे डाली धमकी चलती बाइक पर कपल का जानलेवा इश्क; बीच सड़क युवक से लिपटकर पेट्रोल टंकी पर बैठी लड़की, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 53,500 का चालान

खनन माफिया ने यूपी पुलिस के सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा कर दी हत्या, अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम

Terror of Mining Mafia

Terror of Mining Mafia

Terror of Mining Mafia: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में खनन माफियाओं का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बार खनन माफियाओं ने यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल की हत्या कर दी है. मामला नवाबगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां अवैध खनन की खबर के बाद पुलिस टीम मौके पर खनन रुकवाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान माफिया मौके से ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. जब एक पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगला चंदन का है. पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि नगला चंदन पर अवैध खनन हो रहा है. सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन को रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर मौके से भागने लगे. पुलिस टीम के सिपाही रोहित सिंह ने जब ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने उनके ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

रोकने की कोशिश की तो रौंदा

ट्रैक्टर चढ़ाने की वजह से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस टीम ने तुरंत रोहित को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां करीब 3 घंटे तक चले इलाज के बाद रोहित की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, अमृतपुर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय, सीओ कायमगंज हॉस्पिटल पहुंचे. रोहित की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

आरोपियों की तलाश जारी

कांस्टेबल रोहित के भाई सचिन को जब घटना के बारे में जानकारी दी गई तो वे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे और वहां जाकर भाई के शव को देखा. उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सचिन ने काफी देर तक अपने भाई का शव हॉस्पिटल से उठने नहीं दिया. इस दौरारन उन्हें पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस ने मौके से 2 बाइक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों के गठन किया गया है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.