Facebook Messenger Lite App| बंद हो रहा Facebook का ये App; इस तारीख से एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा, अपना डेटा देख लें
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

बंद हो रहा Facebook का ये App; इस तारीख से एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा, अपना डेटा वगैरा देख लें

Meta Facebook Messenger Lite App Shut Down From September

Meta Facebook Messenger Lite App Shut Down From September

Meta Facebook Messenger Lite App: फेसबुक का एक पॉपुलर ऐप अब बंद होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं मैसेंजर लाइट ऐप की। जिस पर फेसबुक यूजेर्स के मैसेज रिसीव और सेंड होते हैं। फिलहाल, यह ऐप अब सितम्बर से एंड्रॉइड फोन पर नहीं चलेगा। मेटा कंपनी ने खुद इस ऐप को बंद करने की जानकारी दी है। मेटा और फेसबुक एक ही कंपनी है। मेटा कंपनी पहले फेसबुक ही थी। हालांकि, यूजर्स फेसबुक ऐप को फेसबुक नाम से ही यूज कर पा रहे हैं।

18 सितंबर से बंद हो जाएगा मैसेंजर लाइट ऐप

मेटा कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर से मैसेंजर लाइट ऐप सभी एंड्रॉइड फोन के लिए बंद हो जाएगा। बंद होने के बाद किसी भी एंड्रॉइड फोन पर यह ऐप सपोर्ट नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि, गूगल प्ले स्टोर से मैसेंजर लाइट ऐप को पहले ही हटा दिया गया है। बहराल, इस ऐप को यूज कर रहे यूजर्स के लिए यह एक बड़ा झटका है।

अक्टूबर 2016 में लॉन्च हुआ था

बताया जाता है कि, मेटा यानि पहले फेसबुक की तरफ से अक्टूबर 2016 में मैसेंजर लाइट ऐप लॉन्च किया गया था। इस ऐप की लॉन्चिंग सबसे पहले लो स्पेस वाले एंड्रॉइड फोन के लिए की गई थी मगर बाद में यह ऐप सभी एंड्रॉइड फोन के लिए लॉन्च कर दिया गया। इसकी खासियत यह है कि, इस ऐप के चलने से फोन डिवाइस की परफॉर्मेंस और स्टोरेज पर खास फर्क नहीं पड़ता है। यह बेहद हल्के वर्जन का ऐप था। जानकारी के अनुसार, मैसेंजर लाइट को आईओएस के लिए पहले ही बंद किया जा चुका है। आईओएस के लिए इसे साल 2020 में बंद कर दिया गया था।

भारत में मैसेंजर लाइट ऐप के सबसे ज्यादा यूजर्स

रिपोर्ट की मानें, तो मैसेंजर लाइट को दुनियाभर में करीब 760 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया। वही भारत मैसेंजर ऐप इस्तेमाल में सबसे आगे है। इस लिस्ट में भारत के बाद ब्राजील और इंडोनेशिया आते हैं।