प्रयागराज की मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

प्रयागराज की मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में दी जान, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

MBBS Girl Student Committed Suicide in Prayagraj

MBBS Girl Student Committed Suicide in Prayagraj

MBBS Girl Student Committed Suicide in Prayagraj: प्रयागराज में मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कमरे में फंदे से लटका मिला. बताया जाता है कि छात्रा का कमरा देर शाम तक नहीं खुला था. हॉस्टल में रहनेवाली छात्राओं को आशंका हुई. उन्होंने खिड़की के अंदर से झांककर देखा. कमरे के अंदर फंदे पर छात्रा झूलती हुई मिली. छात्राओं ने घटना की सूचना प्रिसिंपल को दी. सूचना पर प्रिंसिपल समेत अन्य डॉक्टर पहुंच गए. फौरन अस्पताल ले जाया गया. तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फांसी लगानेवाली छात्रा की पहचान श्रुति श्रीवास्तव के रूप में हुई है.

मेडिकल की छात्रा ने की खुदकुशी

श्रुति श्रीवास्तव लखनऊ की रहने वाली थी. खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. शुरुआती तौर पर खुदकुशी का कारण अवसाद माना जा रहा है. बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गमगीन परिजन लखनऊ से प्रयागराज रवाना हो गए. श्रुति श्रीवास्तव एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी.

घटना का कारण अभी साफ नहीं

छात्राओं ने बताया कि शुक्रवार को श्रुति पढ़ने भी नहीं गई थी. मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में हॉस्टल की बिल्डिंग है. श्रुति श्रीवास्तव हॉस्टल की पहली मंजिल पर रहती थी. जांच में जुटी पुलिस छात्राओं और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से जानकारी जुटा रही है. मानसिक दबाव के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है. हॉस्टल के बाहर छात्र-छात्राओं का देर रात तक जमावड़ा रहा. हर कोई जानने को उत्सुक था कि आखिर उसने घातक कदम क्यों उठाया. छात्रा की मौत से मेडिकल कॉलेज स्टाफ भी सदमे में हैं.

यह पढ़ें:

49 वर्ष पुराने हत्या के मामले में आया हैरान कर देने वाला फैसला, 80 साल के आरोपी बुजुर्ग को मिली उम्रकैद की सजा

बुजुर्ग की मौत पर अर्थी से लिपटकर रोया बंदर, अंतिम संस्कार तक साथ गया

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती बोली- 'फेंका गया तेजाब, पुलिस बाथरूम क्लीनर बता रही'