Meat Found At Roadways Bus In Chandigarh: चंडीगढ़ में रोडवेज बस में मिला 100 किलो से ज्यादा मांस
BREAKING
पंजाब लोक भवन में नवकार महामंत्र महाजाप संपन्न, राज्यपाल कटारिया ने बताया गुणों की उपासना का मंत्र CM मान ने 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे; पंजाब के इतिहास में पहली बार चार सालों में 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 'अर्धनग्न, हाथ में शराब की बोतल और सड़क पर डांस'; हिमाचल में ये कैसा उपद्रव मचा रहे पर्यटक, बर्फबारी के मजे में शर्मनाक हरकत 'किसी को बिकनी पहना रहा तो किसी की न्यूड फोटो बना रहा'; X AI टूल Grok पर भारत सरकार का मूड ठनका, ले लिया यह एक्शन

चंडीगढ़ में रोडवेज बस में मिला 100 किलो से ज्यादा मांस; सूचना पर कुछ ऐसे एक्टिव हुई पुलिस और फिर यूं हुआ बड़ा एक्शन

Meat Found At Roadways Bus In Chandigarh

Meat Found At Roadways Bus In Chandigarh

Meat Found At Roadways Bus In Chandigarh : चंडीगढ़ में एक रोडवेज बस में 100 किलो से ज्यादा मांस मिला है| हिमाचल रोडवेज (HRTC) की बस में इतनी बड़ी मात्रा में मांस (More Than 100 Kg Meat Found In Chandigarh) लाया जा रहा था| बताया जाता है कि, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और उत्तराखंड के रुड़की से मांस को बस में लोड किया गया था| मांस के साथ दो लोग भी आ रहे थे|

इधर, चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) को जब इस संबंध में सूचना मिली तो पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और बस पर छापेमारी करने के लिए मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी देने लगी| वहीं सूचना के आधार पर हिमाचल रोडवेज की यह बस जैसे ही चंडीगढ़ में एंटर हुई तो इसे ट्रिब्यून चौक के नजदीक पकड़ लिया गया और छापेमारी की गई तो बस में मांस होने की सूचना सही निकली| बस में थोड़ा बहुत नहीं बल्कि100 किलो से ज्यादा मांस था| यह बस नालागढ़ जा रही थी।

सेक्टर- 31 थाना पुलिस ने की पूछताक्ष

बतादें कि, इस मामले में सेक्टर- 31 थाना पुलिस ने मांस के साथ मौजूद पाए गए उक्त दो लोगों से पूछताक्ष की है| बस के चालक-परिचालक से भी इस संबंध में पूछताक्ष हुई है कि क्या उन्हें इसे बारे में जानकारी थी| बताया जा रहा है कि, उक्त व्यक्तियों के पास मांस का बिल भी है|

भैंस का मांस है?

वहीं शुरुवाती जांच में बस में पकड़ा गया मांस भैंस का बताया जा रहा है| हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है| जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मांस को हेल्थ विभाग के हवाले कर दिया है| पुलिस का कहना है कि आगे की जो भी बनती कार्रवाई होगी वो की जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है|

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी