MDU Rohtak releases PG distance mode exam schedule, exams to begin from January एमडीयू रोहतक ने पीजी डिस्टेंस मोड परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, 28 जनवरी से शु

एमडीयू रोहतक ने पीजी डिस्टेंस मोड परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

mdu

MDU Rohtak releases PG distance mode exam schedule, exams to begin from January

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक ने जनवरी–फरवरी 2026 में आयोजित होने वाली पीजी डिस्टेंस मोड (ऑनलाइन सहित) थ्योरी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार परीक्षाएं 28 जनवरी 2026 से शुरू होंगी।

 परीक्षा कार्यक्रम (संक्षेप में)

विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि—

  • एम.ए./एम.कॉम./एम.एससी./एम.लिब
    चौथा सेमेस्टर (री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट): 28 जनवरी 2026 से

  • तृतीय सेमेस्टर: 29 जनवरी 2026 से

  • प्रथम सेमेस्टर (जुलाई नामांकन, एनईपी सहित): 13 फरवरी 2026 से

  • द्वितीय सेमेस्टर (री-अपीयर/इम्प्रूवमेंट): 16 फरवरी 2026 से

 ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम

प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि परीक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन—दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएंगी।

 डेटशीट और एडमिट कार्ड

  • विस्तृत डेटशीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

  • एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें और परीक्षा से संबंधित निर्देशों का पालन करें।