'धर्मवीर चौधरी या कोई कुछ कहता है तो ये उसकी निजी राय', मायावती ने हटाए बसपा के सारे प्रवक्ता
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

'धर्मवीर चौधरी या कोई कुछ कहता है तो ये उसकी निजी राय', मायावती ने हटाए बसपा के सारे प्रवक्ता

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती(BSP supremo Mayawati) ने ट्वीट करते हुए पार्टी में हैरानी करने वाला बदलाव किया है. पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिख- "बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है. इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है. अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं."

बता दें कि हाल ही में बीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने माफिया अतीक अहमद के परिवार का बचाव करते हुए सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया ट्वीट किया था. बीएसपी नेता धर्मवीर चौधरी ने ट्वीट कर लिखा था कि उमेश पाल हत्याकांड में बीएसपी नेता शाइस्ता परवीन सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं तो सरकार को न्याय हित में सीबीआई जांच करानी चाहिए, जिससे सरकार भाग रही है. बीएसपी नेता के इस बयान को लेकर पार्टी पर कई सवाल खड़े हुए थे.

बसपा संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर मायावती ने कहा था कि देश पहले की तरह ही आज भी जातिवादी सरकार व उन जैसे तत्वों से जकड़ा हुआ है. इसके अभिशाप से छुटकारा तभी मिल सकता है जब इसके सताये हुए लोग वोट डालने के अपने संवैधानिक हक के जरिए राज्य व देश की सत्ता पर काबिज होंगे. इसके लिए ही बसपा की स्थापना की गई है. देश व खासकर उत्तर प्रदेश ने बीजेपी, कांग्रेस व सपा और उनके घोर जातिवादी व आरक्षण विरोधी रवैये के साथ-साथ एससी, एसटी, ओबीसी, मुस्लिम व धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके कानूनी हक व इंसाफ से वंचित रखने के खेल को भी देख लिया है.

यह पढ़ें:

नौकरी से निकाले जाने पर इतना भयानक गुस्सा, VIDEO; शख्स ने सोसायटी की 15 कारों पर तेजाब उड़ेला, घटना CCTV में कैद

Noida में नौकरी से निकाला तो कार साफ करने वाले ने सोसायटी की 15 गाड़ियों को तेजाब से धो डाला!

अतीक अहमद ने 4 साल पहले देवरिया जेल में ही कर ली थी प्लानिंग, गुर्गे से कहा था- उमेश पाल की हत्या पर मीडिया कई दिनों तक चलाएगी खबर