बद्दी की कॉस्मेटिक फैक्ट्री में भीषण आग, दर्जनों कर्मी लापता

बद्दी की कॉस्मेटिक फैक्ट्री में भीषण आग, दर्जनों कर्मी लापता

Himachal Baddi Factory Fire

Himachal Baddi Factory Fire

जान बचाने को छत से कूदे कर्मचारी; एक की मौत, 34 बाहर निकाले
एनडीआरएफ के साथ आग पर काबू पाने को बुलाई गई चंडीमंदिर से आर्मी

बद्दी, 2 फरवरी (साजन शर्मा): Himachal Baddi Factory Fire: हिमाचल प्रदेश के बद्दी में शुक्रवार को कॉस्मेटिक-परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। कुछ मजदूर जान बचाने के लिए छत से कूद गए। 30 मजदूरों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है। 20 मजदूरों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 5 मजदूरों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में करीब 100 मजदूर फैक्ट्री में फंस गए। एनडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड के 11 फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हुए थे। रेस्क्यू में मदद करने के लिए हरियाणा के पंचकूला स्थित चंडीमंदिर कैंट से आर्मी की टीम भी बद्दी बुलाई गई है। आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अब मिसिंग लोगों की सूची बनाई जा रही है। भवन के अंदर जाकर वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकेगा कि अंदर आग से कोई हताहत तो नहीं हुआ या कोई अंदर जली हुई हालत में तो नहीं है। एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन भवन के अंदर जाकर यह सब देख रहा है।

करीब 100 लोग काम कर रहे थे

बद्दी के झाड़माजरी में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट और परफ्यूम बनाने वाली यह फैक्ट्री थी। रोजाना की तरह शुक्रवार को फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे लंच के टाइम अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। काम कर रहे मजदूर धुआं देखते ही बाहर की तरफ भागने लगे। ऊपर की मंजिल पर मौजूद मजदूर फंस गए। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। आग लगते ही कुछ मजदूर जान बचाने के लिए फैक्ट्री की छत से कूद गए। वहीं 34 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार इनमें से पिंकी नाम की महिला की मौत हो गई है। बद्दी की       एसपी इल्मा अफरोज व पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट विपिन कौशल ने पुष्टि करते हुए बताया कि इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया है। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के मुताबिक आग लगने के बाद अफरातफरी में करीब 25 लोग ही बाहर निकल पाए। फिलहाल कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ के बाद आर्मी बुला ली है। फैक्ट्री में लगी आग की लपटें व धुआं देख आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा दिया गया।

एसडीएम बोले- धुआं ज्यादा, अंदर नहीं जा सकते

एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल मौके पर एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि आग का धुआं काफ़ी अधिक रहा जिस कारण तुरंत अंदर नहीं जाया जा सका। टीमें घटनास्थल पर तैनात थी। जैसे ही आग पूरी तरह से क़ाबू में आई तो टीमें अंदर घुस पाई और उन्होंने परिसर को जांचना शुरू किया। हालांकि देर रात तक भी अंदर की स्थिति साफ़ नहीं थी। फैक्ट्री में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी एनडीआरएफ की टीम साथ में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए थे।

डीसी बोले- मिसिंग लिस्ट बना रहे

सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने बताया कि मिसिंग लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। फैक्ट्री में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 60 से ज्यादा गाडिय़ां आ चुकी हैं। फैक्ट्री की आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है।

ये हुए घटना में घायल

प्रशासन के मुताबिक घायलों में अनिता, आशा, ममता, अनिव, राजकुमार, पुष्पा, कश्मीरी, पूजा, अंशु, सावित्री, सतेंद्र, खुशबू, कंचन, तारावती, सावित्री, राममूर्ति, कुंती, रशिका, मीरा, शिवकुमार, राम लाल, अर्चना, ममता, हरीश, आरती, गीता व प्रेम कुमारी शामिल हैं। इन्हें झाड़माजरी के ब्रूकलीन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चरण सिंह और पिंकी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया है।

पीजीआई में पांच दाखिल मरीजों में एक की मौत, चार के रीढ़ की हड्डी व सिर में चोट

चंडगढ़, 2 फरवरी (साजन शर्मा)
बद्दी की परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग में घायल हुए पांच मरीजों को शाम के समय पीजीआई के एडवांस ट्रॉमा सेंटर में दाखिल किया गया है। पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और सरकारी प्रवक्ता डॉ. विपिन कौशल ने बताया कि एडवांस ट्रॉमा सेंटर में रिपोर्ट किए गए पांच मरीजों में से एक पीडि़त को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि अन्य चार चरण सिंह 22 वर्षीय पुरुष, प्रेम कुमारी 27 वर्षीय महिला, आरती 25 वर्षीय महिला और गीता 25 वर्षीय महिला, सभी बद्दी सोलन के निवासी हैं, उन्हें मामूली जलने के साथ-साथ रीढ़ की हड्डी व सिर में चोटें आई हैं। ये सभी मरीज़ स्थिर हैं और इन्हें  आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। जानकारी अनुसार ये मरीज सोलन हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक परफ्यूम पैकिंग फैक्ट्री में आग लगने की घटना के शिकार हुए हैं। मरीजों ने बताया कि वे आग की लपटों से बचने के लिए इमारत से कूद गये थे।

यह पढ़ें:

हिमाचल में IPS अफसरों के तबादले; IG-DIG और SP-DSP बदले, शिमला-बिलासपुर से लेकर ऊना-हमीरपुर तक, कहां से कौन गया

मिशन लोकसभा : विशेष पैकेज बनाम चुनावी गारंटी को लेकर घेरने की रणनीति

हिमाचल प्रदेश में 30 खंड विकास अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी सूची