90s के सुपरस्टार से की शादी, सासूमां के कारण स्कर्ट से पहननी पड़ी साड़ी, पति भी नही थे छोटे कपड़ों पर राजी
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

90s के सुपरस्टार से की शादी, सासूमां के कारण स्कर्ट से पहननी पड़ी साड़ी, पति भी नही थे छोटे कपड़ों पर राजी

Govinda Wife On Dressing After Marriage

Govinda Wife On Dressing After Marriage

Govinda Wife On Dressing After Marriage: गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड की शादी को 40 साल हो गए हैं. गोविंदा और सुनीता ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली थी. सुनीता ने हाल ही में खुलासा किया है कि कपल ने एक साल तक अपनी शादी छिपाए रखी थी. सुनीता ने ये भी बताया कि शादी के बाद उन्हें छोटे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं मिली.

टाइमआउट विथ अंकिता को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा संग अपन शादी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'जब मैं 18-19 साल की थी, तब मैंने शादी कर ली थी. हमने बहुत जल्दी शादी कर ली क्योंकि उनकी मां बूढ़ी हो रही थीं और गोविंदा आखिरी बेटे थे. वो उन्हें शादी करते हुए और बच्चे पैदा करते हुए देखना चाहती थीं.'

'हीरोइनें छोटे कपड़े पहनकर आ गईं तो चलेंगी...'

सुनीता ने आगे बताया कि शादी के बाद गोविंदा ने उन्हें छोटे कपड़े पहनने से मना कर दिया. वे कहती हैं- 'मैंने मिनी स्कर्ट से साड़ी पहनना शुरू कर दिया. इसलिए मेरे पति मुझसे नफरत करते थे. मैं उनसे कहती थी कि मैं बांद्रा से हूं, आप विरार से हैं बॉस. फिल्म इंडस्ट्री में हीरोइनें छोटे कपड़े पहनकर आ गईं तो चलेंगी बीवी ने पहना तो नहीं चलेगा. वह इस पर रिएक्ट करते थे और कहते थे कि मेरी मां को ये पसंद नहीं आएगा.'

अच्छे और बुरे दिनों में गोविंदा के साथ रहीं सुनीता

गोविंदा संग अपनी मैरिड लाइफ पर बात करते हुए सुनीता कहती हैं- 'अगर उनकी मां के अलावा कोई और है जिससे वो प्यार करते हैं, तो वो मैं हूं. मैं उनके मेगास्टार होने से पहले से ही उनके साथ हूं. मैं अच्छे और बुरे दिनों में उसके साथ रही हूं. ऐसा होना ही चाहिए. कोई वजह हो कि हम 40 सालों तक साथ रहे, वरना आप इन दिनों इतने लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों के बारे में कब सुनते हैं?'

यह भी पढ़ें:

'जवान' एक्ट्रेस नयनतारा का X अकाउंट हैक, शाहरुख खान की एक्ट्रेस ने फैंस से की ये अपील

मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद मीडिया पर भड़के विजय वर्मा, कहा- 'थोड़ा तो ग्रेस रखो'

जेम्स हॉलक्रॉफ्ट 3 सितंबर से थे लापता, अब मिला है शव, बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी फैन्स को खबर