Pro-people Decisions: मान सरकार लोक-हितैषी फ़ैसले जारी रखेगी: जिम्पा

Pro-people Decisions: मान सरकार लोक-हितैषी फ़ैसले जारी रखेगी: जिम्पा

Pro-people Decisions

Pro-people Decisions

चंडीगढ़/होशियारपुर। Pro-people Decisions: पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान(Chief Minister Bhagwant Mann) द्वारा 20 सरकारी गऊशालाओं(Government Gaushalas) और पंजीकृत गऊशालाओं(Registered Gaushalas) के 31 अक्तूबर तक के बिजली बिलों के बकाया माफ करने को ऐतिहासिक निर्णय करार(historic decision agreement) दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस तरह के लोक-हितैषी निर्णय आगे भी जारी रहेंगे।  
यहाँ जारी एक बयान में जिम्पा ने कहा कि बीते दिनों मंत्री मंडल ने 20 सरकारी गऊशालाओं समेत पंजीकृत गऊशालाओं के 31 अक्तूबर तक के बिजली बिलों के बकाया माफ करने को हरी झंडी दे दी है। इस निर्णय से जहाँ गऊशालाओं का वित्तीय बोझ घटेगा, वहीं गऊशालाएँ बेसहारा पशुओं की देखभाल और अधिक बेहतर तरीके से करने के लिए मज़बूत होंगी। गौरतलब है कि इस काम के लिए पैसा पी.एस.पी.सी.एल. के पास पड़े गऊ सैस के पैसों में से ख़र्च किया जाएगा।  
जिम्पा ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने लोगों की सेवा करनी शुरू की है, ऐसे बहुत से फ़ैसले और गारंटियाँ लागू की हैं, जिनका आम लोगों को सीधा फ़ायदा मिल रहा है। जहाँ राज्य के लाखों लोगों का बिजली का बिल ज़ीरो आना शुरू हो गया है, वहीं राज्य की वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो रहा है। जिम्पा ने कहा कि अभी तो शुरुआत है और आने वाले समय में और भी बहुत से लोक-हितैषी निर्णय राज्य के लोगों के हित में लिए जाएंगे।  
उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ आवाज़ बुलंद की है और पंजाब निवासियों को साफ़-सुथरा और पारदर्शी प्रशासन देने की प्रतिबद्धता दिखाई है। जिम्पा ने कहा कि ईमानदार सरकार का हरेक मंत्री, विधायक और प्रतिनिधि लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने और बेहतर बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है।

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: