तीन पत्नियों वाले मंजर अली... एक ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, दूसरी ढूंढते हुए पहुंची थाने, तीसरी के पास मिले मौलाना
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

तीन पत्नियों वाले मंजर अली... एक ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट, दूसरी ढूंढते हुए पहुंची थाने, तीसरी के पास मिले मौलाना

Three Wives of Lucknow Maulana

Three Wives of Lucknow Maulana

Three Wives of Lucknow Maulana: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मौलाना की गुमशुदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि लखनऊ पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए तीन महीने में मौलाना को ढूंढ निकाला. लेकिन उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया. लेकिन कौन है यह मौलाना और क्या है इनकी इतनी चर्चा का कारण?

कहते हैं की शादी का लड्डू बड़ा अजीब है जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वह पछताए. तो अक्सर लोग सोचते हैं की खाके ही पछताना बेहतर है. लेकिन कई बार उनके लिए ये शादी परेशानी बन जाती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके से जहां के रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक 16 फरवरी को अपने घर से गायब हो गए थे.

अचानक गायब हो गए थे मौलाना

मौलाना के गायब होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और मौलाना के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करावाई. थोड़ी देर बाद थाने में एक और महिला पहुंची और उसने बताया की उनके पति मौलाना मंजर अली गायब हैं. पुलिस को ये समझते देर नहीं लगी कि गायब होने वाला व्यक्ति एक ही है और वो दोनों उनकी ही पत्नियां हैं. इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक, मौलाना की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. इंस्पेक्टर के मुताबिक, मौलाना के मोबाइल नम्बर बंद थे, लिहाजा सर्विलांस टीम को मदद से मौलाना के जानकारों के सभी नम्बर ट्रेस किए गए.

तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना

बीते चार अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से जानकारी मिली कि मौलाना गोंडा में हैं. ऐसे में पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और टीम ने गोंडा से मौलाना को बरामद कर लिया. पूछताछ में सामने आया की लखनऊ में पहले से ही दो बीवियों के पति मौलाना मंजर अली अपने इन पत्नियों से परेशान होकर गोंडा स्थित अपनी तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. इंस्पेक्टर के मुताबिक, फिलहाल मौलाना को उनकी दोनो पत्नियों के पास भेज दिय गया है.