Manish Sisodia CBI Remand: सीबीआई रिमांड पर मनीष सिसोदिया; कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा, एजेंसी के मन की हो गई

CBI रिमांड पर मनीष सिसोदिया; कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा, एजेंसी के मन की हो गई

Manish Sisodia CBI Remand

Manish Sisodia CBI Remand

Manish Sisodia CBI Remand: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रिमांड पर ले लिया है। सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां से सीबीआई को सिसदिया की 5 दिन की रिमांड हासिल हुई। सिसोदिया अब 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। इससे पहले रिमांड पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं सिसोदिया के वकील ने अपनी दलील के साथ रिमांड का विरोध किया था.

सीबीआई ने मांगी थी 5 दिन की रिमांड

बतादें कि, सीबीआई ने कोर्ट से सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी थी। सीबीआई ने रिमांड के लिए कोर्ट में कई अहम दलीलें दीं। सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि, सिसोदिया की इतनों दिन की रिमांड मिलना जरुरी है ताकि तथ्यों को हासिल करने के साथ गहन और प्रभावी जांच की जा सके। सीबीआई ने कहा कि, बहुत ही सुनियोजित और गुप्त तरीके से मामले को अंजाम दिया गया है।

दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी

मालूम रहे कि, बीते रविवार की शाम को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई द्वारा यह गिरफ्तारी सिसोदिया से घंटों पूछताक्ष के बाद की गई थी। दरअसल, दिल्ली शराब नीति और घोटाले मामले में सीबीआई ने सिसोदिया पर बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को आरोपी माना है। मामले को लेकर सीबीआई ने हाल ही में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर घंटों छापेमारी की थी और इस दौरान सिसोदिया के आवास से कई जरुरी चीजों को जब्त भी किया गया था। वहीं सीबीआई ने सिसोदिया पर दोबारा भी छापा मारा था और इस बीच सीबीआई सिसोदिया के बैंक लॉकर तक पहुंच गई थी।

सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा

इधर, मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जगह-जगह आम आदमी पार्टी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और सीबीआई के इस एक्शन को तानाशाह रवैया बता रहे हैं।