दो अलग-अलग मामलों में मनीमाजरा थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दो अलग-अलग मामलों में मनीमाजरा थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Manimajra police station

Manimajra police station

चंडीगढ़: Manimajra police station: मनीमाजरा थाना पुलिस ने कुछ ही समय में दो मामलों को सुलझाया 

 नॉर्थ ईस्ट डिविजन के थाना मनी माजरा पुलिस ने चक्कू  से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपों की पहचान मनीमाजरा स्थित न्यू इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले गोविंद (22) के रूप में हुई है। मनी माजरा थाना पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी अपने कब्जे में ले लिया है। और इसके अलावा बाइक को भी अपने कब्जे में कर लिया थाना पुलिस ने मनी माजरा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेजधार  हथियार चाकू से हमला करने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है। और इसके बाद मनीमाजरा थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खगालने ने के बाद आरोपी को कुछ ही समय में हिरासत में ले लिया।

2 और वही मनीमाजरा थाना पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वालों को किया काबू

 आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से मनी माजरा के क्षेत्र में से दो पहिया वाहन की चोरी की वारदात  बहुत बढ़ चुकी थी। और इस मामले की सूचना पुलिस को मिली। और इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को काबू किया। और आरोपियों की पहचान विकास और राहुल के रूप में हुई है। और दोनों हीराजीव कॉलोनी पंचकूला के रहने वाले हैं

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ में 2 पक्षों में खूनी झड़प; सेक्टर-26 सब्जी मंडी में मारपीट-बवाल, तमंचे से गोली चलाई तो मिस कर गया फायर, पुलिस पहुंची

इंडो-कनाडा चैंबर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि पहुंची पीएचडी हाउस: भारत व कनाडा के बीच औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना जरूरी

भाजपा ने शुरू किया गांव चलो अभियान