हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 3 की मौत; बाढ़ आने से तबाही, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया, राहत कार्य जारी

हिमाचल के मंडी में बादल फटने से 3 की मौत; बाढ़ आने से तबाही, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया, राहत कार्य जारी

Mandi Cloud Burst Three Deaths CM Sukhwinder Singh Sukhu

Mandi Cloud Burst Three Deaths CM Sukhwinder Singh Sukhu

Mandi Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना हुई है। जेल रोड में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। ये बाढ़ में बह गए। वहीं अब हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक बताया।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया, ''जिला मंडी के जेल रोड में बादल फटने की घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इसमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जिसकी तलाश के लिए बचाव दल युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं। कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।''

वहीं कार्यालय की ओर से आगे कहा गया, ''शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूं और सभी आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है।''

सीएमओ की ओर से कहा गया, ''राहत कार्यों में जुटे स्थानीय लोगों का भी मैं आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश सरकार इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ मज़बूती से खड़ी है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और सतर्क रहें।''

बता दें कि सोमवार रात से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। मंडी में भी भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच फ्लैश फ्लड की घटना हुई। फिलहाल जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण जिले में कई रास्ते बंद हुए हैं। गंभीर हालातों के बाद कुछ क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 28 जुलाई की शाम तक राज्यभर में 200 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इनपुट- आईएएनएस