Mamata Banerjee in Punjab Election

ममता बनर्जी अब Punjab में भी, देखें चुनाव को लेकर ये बड़ा ऐलान

Mamata Banerjee in Punjab Election

Mamata Banerjee in Punjab Election

पश्चिम बंगाल में भाजपा जैसी बड़ी पार्टी को शिकस्त दे चुकीं तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी अब बंगाल के बाहर भी देश के अन्य हिस्सों के चुनावी मैदान में अपनी हिस्सेदारी जोड़ने की कोशिश कर रही हैं| खैर, बड़ी खबर अब यह है कि ममता बनर्जी का पंजाब को लेकर एक बड़ा ऐलान सामने आया है| ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी| यानि लोकसभा चुनाव- 2024 में ममता पंजाब के चुनावी मैदान में उतरेंगी|

UP में तो अखिलेश की हो जीत...

इधर, इसी दौरान मख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा की जीत हो और इस चुनाव में अखिलेश जी के जीतने की संभावना भी है| इसके अलावा ममता ने वाराणसी जाने की बात कही| ममता ने कहा कि मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी PM का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।