Make Plan To Visit Morni Hills On Weekend

Morni Hills: वीकेंड पर मोरनी की हिल्स घूमने का बनाएं प्लान, खूबसूरत नज़ारों से भरा है ये प्लेस 

Make Plan To Visit Morni Hills On Weekend

Make Plan To Visit Morni Hills On Weekend

Morni Hills:  चंडीगढ़ से कुछ दूर बसा है ये मोरनी हिल्स, जो की बेहतरीन खूबसूरत नज़ारों से भरा हुआ है। लोग और यूथ यहां वीकेंड मनाने जाते है और एक दिन आउटिंग में रिफ्रेशिंग माइंड लेकर आते है। यहां कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी होती जिसका आप लुत्फ उठा सकते हैं। अब हम आपको बताते है कि आप यहां कहां-कहां घूम सकते हैं और कौन सी एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। 

Beautiful Hill Station Near Gurgaon : एक आरामदेह छुट्टी के लिए गुड़गांव के पास घूमने के लिए जाएं इन 5 हिल स्टेशन पर, Mind हो जाएगा रिलैक्स 

टिक्कर ताल - टिक्कर ताल घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है। यहां आप बोटिंग का भरपूर मजा ले सकते हैं। आप अपने दोस्तों, परिवार और पार्टनर के साथ यहां अच्छा समय बिता पाएंगे। ये बहुत ही खूबसूरत जगह है। इस ताल के आसपास हरियाली है। इसके आसपास का वातावरण बहुत शांत भी है।

Tikkar Lake (Morni Hills) - All You Need to Know BEFORE You Go

ट्रेकिंग का उठाए लुत्फ - आप मोरनी हिल्स में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। ट्रेकिंग के लिए आप मोरनी पहाड़ियों के करीब घग्गर नदी तक पैदल यात्रा कर सकते हैं। ट्रेकिंग के दौरान आप प्रकृतिक के सुंदर नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।

एडवेंचर पार्क - एडवेंचर एक्टिविटीज करने के शौकिन है तो आप इस पार्क में जा सकते हैं। इस पार्क में आप बर्मा ब्रिज, रैपलिंग और रोप क्लाइम्बिंग आदि का आनंद ले सकेंगे। बच्चों के घूमने के लिए ये एक अच्छी जगह है। यहां बहुत सारे झूले हैं।

रॉक-क्लाइम्बिंग करें - रॉक-क्लाइम्बिंग के लिए यहां बहुत से कॉलेज के छात्र भी आते हैं। आप यहां रॉक-क्लाइम्बिंग का भरपूर आनंद ले सकेंगे। रॉक-क्लाइम्बिंग के लिए आपको टिकट लेना होता है।

Along with visiting the only hill station of Haryana, enjoy heart-stopping  things too

मोरनी फोर्ट - अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो आपको मोरनी हिल्स जरूर जाना चाहिए। ये फोर्ट यहां की पहाड़ी पर स्थित है। आप इसके आसपास खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस किले का निर्माण 17वीं शताब्दी के आसपास हुआ था।