नोएडा की सोसायटी में नौकरानी से मारपीट, हैवानियत के VIDEO के बाद मालकिन गिरफ्तार
BREAKING
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा मणिपुर में CRPF बटालियन पर उग्रवादियों का हमला; इतने जवान हुए शहीद, घात लगाए बैठे थे, राज्य में नहीं थम रही हिंसा

नोएडा की सोसायटी में नौकरानी से मारपीट, हैवानियत के VIDEO के बाद मालकिन गिरफ्तार

Maid assaulted in Noida's society

Maid assaulted in Noida's society

Maid assaulted in Noida's society: यूपी के नोएडा के सेक्टर 120 के गढ़ी चौखंडी में बनी क्लियो काउंटी सोसायटी(Cleo County Society) का एक वीडियो सामने आया था. इसमें घरेलू काम करने वाली(domestic worker) महिला अनीता से साथ मालकिन शैफाली कौल(Owner Shefali Kaul) मारपीट कर रही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने शैफाली को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अनीता ने फेस-3 थाने में शैफाली के खिलाफ बंदी बनाकर रखने और मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई थी. शैफाली का अनीता के साथ लिफ्ट में मारपीट किए जाने का वीडियो भी सामने आया था.

वहीं, शैफाली का कहना है कि उसने मारपीट नहीं की है. वह तो अनीता को सुसाइड करने से रोक रही थी. मगर, बुधवार को थाना फेस-3 नोएडा पुलिस ने शैफाली कौल को गिरफ्तार किया. 

पुलिस रिपोर्ट के बाद यह था शैफाली का कहना

अनीता से मारपीट करने के आरोपों के बीच शैफाली कौल ने सफाई पेश की थी. आजतक से बात करते हुए उसने कहा था कि मेड अनीता सुसाइड करने जा रही थी. मैंने उसे ऐसा करने से रोका. लिफ्ट में मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है.

मगर, ऐसा नहीं है. मैं उस लिफ्ट से बाहर खींच रही थी. उसे कुछ भी गलत कदम उठाने से रोक रही थी. अनीता ने छत से छलांग लगाई थी. इसलिए उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. शैफाली ने आरोप लगाया है कि अनीता का एक वीडियो भी मेरे पास है, जिसमें उसने हमें नींद की गोलियां खिलाने की कोशिश की थी.

साथ ही शैफाली ने कहा कि मेड के पिता ने 50 हजार का एग्रीमेंट किया था कि अनीता हमारे घर में 6 महीने तक काम करेगी. हमने उसे कभी भी बंधक नहीं बनाया है, बल्कि उसी ने हमारे घर में चोरी का प्रयास किया था.

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि अनीता को पीटने का वीडियो आया था. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अनीता लिफ्ट से जाने की कोशिश कर रही है. वहीं, शैफाली उसको पकड़कर जबरदस्ती लिफ्ट से बाहर खींचती दिखाई दे रही है. साथ ही उसको पीट भी रही है.

यह पढ़ें: