गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 में पढ़ने वाले माहिर चौधरी ने आर०आई०एम०सी में तीसरा रैकं लेकर जगह बनाई
Government Model Senior Secondary School
Government Model Senior Secondary School: कक्षा 7 में पढ़ने वाले माहिर चौधरी ने आरआईएमसी परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर तीसरा रैंक हासिल कर चंडीगढ़ शहर का नाम रोशन किया। माहिर चौधरी हरियाणा से है पिता बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं हरियाणा में माता चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं यू०आर० सी के पद पर।
माहिर चौधरी ने अपने जीवन का एक साल आरआईएमसी की तैयारी के लिए समर्पित कर हासिल किया तीसरा रैकं। माहिर चौधरी बताते हैं कि उनके माता-पिता ने उनका रिजल्ट लाने से पहले काफी संघर्ष किया l माहिर का सपना वायुसेना में पायलट बनने का है l
स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह गोसाई ने माहिर चौधरी व उसके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा यह गर्व का पल है आपके लिए और हमारे लिए।
गोसाई ने कहा हर 6 महीने में आरआईएमसी परीक्षा में पूरे भारत से केवल 25 बच्चों का चयन होता है, रिम्स देहरादून में स्थित है। 100 साल पुराने इस स्कूल ने अब तक भारत को कई रक्षा अधिकारी दिए हैं l आगे बताया कि पिछले 6 साल से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-35 हर परीक्षा में एक से दो बच्चे आर० आई०एम०सी को दे रहा है । इससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में सेना के प्रति लगन बढ़ रही है और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे आगे बढ़ रहे हैं।