MP New CM News| मध्य प्रदेश में नए CM की घोषणा कब होगी? BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल ने दी बड़ी जानकारी

मध्य प्रदेश में नए CM की घोषणा कब होगी? BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल ने दी बड़ी जानकारी, जानिए क्या बोले?

Madhya Pradesh New CM Update Haryana Manohar Lal Says Decision will be Taken on Monday

Madhya Pradesh New CM Update Haryana Manohar Lal Says Decision will be Taken on Monday

MP New CM News: एक तरफ जहां राजस्थान के नए CM को लेकर सस्पेंस बरकरार है तो वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भी नए CM की घोषणा बीजेपी अब तक नहीं कर पाई है। मध्य प्रदेश में नए सीएम का चुनाव कब होगा? इस बारे में अब हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी जानकारी दी है। मध्य प्रदेश सीएम के चुनाव को लेकर मनोहर लाल ने बताया कि, 11 दिसंबर सोमवार को विधायक दल की बैठक रखी गई है। विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सीएम का चुनाव कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की बैठक भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। जानकारी मिल रही है कि, बैठक सोमवार शाम को बुलाई गई है।

बता दें कि, बीजेपी हाईकमान ने एमपी में सीएम चुनने के लिए 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। जहां हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है। बीजेपी हाईकमान ने बीते शुक्रवार को ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी। हाईकमान ने एमपी के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे। बताया जा रहा है कि, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक कल यानि रविवार को बुलाई गई है। इन दोनों राज्यों में कल नए सीएम का ऐलान हो सकता है।

मध्य प्रदेश में कौन होगा नया CM?

बात अगर मध्य प्रदेश के नए CM की करें तो यहां भी कई दावेदार बैठे हैं। मध्य प्रदेश के नए CM के लिए अगर प्रमुख दावेदारों को देखा जाये तो पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल का नाम खूब आगे चल रहा है. वहीं शिवराज सिंह चौहान भी दावेदारों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन खबर है कि, बीजेपी हाईकमान इस बार शिवराज सिंह चौहान को कोई और ज़िम्मेदारी देना चाहता है। वहीं कैलाश विजयवर्गीय भी मध्य प्रदेश सीएम की रेस में हैं। इसके अलावा एक अन्य फार्मूले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बनाने की चर्चा है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी इस बार गैर विधायक सीएम चुनने पर भी विचार कर रही है। बीजेपी हाईकमान का किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है।

BJP ने मध्य प्रदेश में 163 सीटें जीतीं

बीजेपी ने मध्य प्रदेश में इस बार बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत मिली है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार अपने 7 सांसद भी चुनाव मैदान में उतारे थे। चुनाव में बीजेपी के 5 सांसद जीते और 2 हार गए। वहीं राजस्थान में बीजेपी के 4 सांसद जीते और 3 हार गए। छतीसगढ़ में बीजेपी के 3 सांसद जीते और 1 सांसद की हार हुई। जबकि तेलंगाना में बीजेपी ने तीन सांसद चुनावी मैदान में उतारे थे और तीनों हार गए। इस प्रकार बीजेपी ने मिजोरम को छोड़कर मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में अपने 21 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था लेकिन इन 21 सांसदों में केवल 12 ही जीत पाये और 9 सांसद हार गए।