Ludhiana Gas Leak Incident Latest Updates 11 Deaths
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

लुधियाना गैस लीक घटना में पंजाब सरकार का ऐलान; मृतकों के परिजनों को मिलेगी इतने लाख की राहत राशि, बीमार पीड़ितों के लिए...

Ludhiana Gas Leak Incident

Ludhiana Gas Leak Incident

Ludhiana Gas Leak Incident: पंजाब के लुधियाना स्थित ग्यासपुरा इलाके के लोगों के लिए रविवार का दिन काल बनकर आया। यहां जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों को बिगड़ी तबियत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोगों को सांस लेने में तकलीफ और घुटन हो रही थी और वह जमीन पर बेसुध होकर गिर जा रहे थे।

गैस लीक की घटना से मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। लोगों ने मुंह-नाक ढंककर बचने की कोशिश की और वह अपने घरों में कैद हो गए। दुकानें बंद कर दी गईं। इधर घटना के बाद आनन-फानन में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और लोगों को खुद को सुरक्षित रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया। बताया जाता है कि, जान बचाने के लिए कई लोग इलाके से दूर भी चले गए थे। घटना के बाद NDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया।

लुधियाना में गैस लीक की घटना पर पंजाब सरकार का ऐलान

फिलहाल, लुधियाना में गैस लीक की घटना पर अब पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। लुधियाना की डीसी सुरभि मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि, गैस लीक की घटना में जिन 11 लोगों की मौत हुई है। पंजाब सरकार उनके परिजनों को 2 लाख रुपये के अनुग्रह राशि देगी। इसके अलावा घटना में जो भी बीमार पीड़ित हैं उन्हें 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और उन्हें सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान भी की जाएगी।

सीएम मान ने जताया दुख

बतादें कि, इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया था। मान ने ट्वीट कर कहा था-  "लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और NDRF की टीम द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।