'अगर तुम मेरी नहीं बनी, तो किसी और की भी नहीं बनने दूंगा', प्रेमी ने युवती पर फेंका तेजाब

'अगर तुम मेरी नहीं बनी, तो किसी और की भी नहीं बनने दूंगा', प्रेमी ने युवती पर फेंका तेजाब

Lover Throws Acid on Girl

Lover Throws Acid on Girl

मऊ। Lover Throws Acid on Girl: घोसी कोतवाली के कटिहारी सरबसपुर बॉर्डर के पास युवती पर तेजाब फेंकने के तीन आरोपितों को पुलिस ने शनिवार को असना नहर पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है।

चार बच्चों के पिता प्रेमी ने अपने दोस्ताें के साथ मिलकर गुरुवार को प्रेमिका पर एसिड अटैक करवाया था। यह प्रेमिका की शादी निश्चित होने और इनकार नहीं करने से नाराज था। आरोपितों ने जिला मुख्यालय के घास बाजार स्थित एक दुकान से तेजाब खरीदा था।

प्रेमी ने ही युवती पर फेंका था तेजाब

शनिवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के कनकूडीह निवासी रामजन्म सिंह पटेल पड़ोस के गांव की रहने वाली युवती के घर आता जाता था। दोनों के बीच लगभग पांच वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

इसी दौरान युवती का तिलक 23 मई व विवाह 27 मई को निश्चित हो गया। इसकी जानकारी होने पर प्रेमी ने प्रेमिका पर शादी से इनकार करने का दबाव बनाने लगा। इस पर प्रेमिका ने मना कर दिया। इसके बाद भी चार बच्चों का पिता रामजन्म अपने प्रेमिका से दूसरी शादी करने पर आमादा था।

दोस्तों संग मिलकर बनाई थी योजना

प्रेमिका से शादी करने की जिद पर प्रेमी ने अपने दो दोस्त कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरो दोनवार गांव निवासी मनोज यादव व चिरइया गांव निवासी प्रदीप यादव के साथ मिलकर प्रेमिका पर एसिड अटैक कराने की योजना बनाई। बीते गुरुवार को युवती के कटिहारी यूनियन बैंक से रुपये निकालने की जानकारी मिलते ही प्रेमी अपने दोस्तों के साथ बैंक पर पहुंच गया।

यहां पर आरोपित बैंक के अंदर जाकर युवती के पास जाकर बात करने लगा। यहां पहले से मौजूद दोनों दोस्त युवती की पहचान कर लिए। इसके बाद 27 वर्षीय युवती बैंक से रुपये निकालकर साइकिल से घर जाने लगी। प्रेमी के दोनों साथी बाइक से युवती के पीछे लग गए और सुनसान स्थान पाकर कटिहारी सरबसपुर बार्डर के पास बाइक से पहुंचे।

प्रदीप ने युवती पर फेंका एसिड

इस दौरान प्रदीप ने युवती के पीठ पर एसिड फेंक दिया। बाइक मनाेज यादव चला रहा था। इसके बाद ग्रामीणों ने युवती को बड़रांव सीएचसी पर भर्ती कराया। वहीं प्रेमी पर घटना को लेकर किसी प्रकार का कोई शक न करें। इसके लिए प्रेमी भी अस्पताल में भर्ती होकर रेफर करा लिया।