Long Nails Disadvantages: इन खतरनाक रोगों को बुलावा दे सकते हैं लंबे नाखून, इन बातों का रखें ख्‍याल

Long Nails Disadvantages: इन खतरनाक रोगों को बुलावा दे सकते हैं लंबे नाखून, इन बातों का रखें ख्‍याल

Long Nails Disadvantages: इन खतरनाक रोगों को बुलावा दे सकते हैं लंबे नाखून

Long Nails Disadvantages: इन खतरनाक रोगों को बुलावा दे सकते हैं लंबे नाखून, इन बातों का रखें ख्‍याल

नई दिल्ली। Long Nails Disadvantages: लंबे और मेनटेन नाखून लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं लंबे नाखून कई तरह की बीमारियों का भी घर होते हैं? अगर नहीं तो जान लीजिए। एक रिसर्च के अनुसार व्यक्ति के लंबे नाखून 32 से ज्यादा बैक्टीरिया (Bacteria) और 28 से अधिक फंगस की प्रजातियों का घर हो सकते हैं। इसलिए अगर आप लंबे नाखून रखती हैं, तो समय-समय पर इनकी साफ-सफाई करते रहना जरूरी है। जानते हैं लंबे नाखूनों से होने वाली प्रॉब्लम्स के बार में..

Long Nails Disadvantages: हो सकता है इंफेक्शन

अगर आपके नाखून लंबे हैं और आप इनकी सफाई पर ध्यान नहीं देती, तो इससे बहुत गंदा इंफेक्शन हो सकता है। दरअसल लंबे नाखून से पिनवर्म्स हो सकते हैं। पिनवार्म सफेद और पतले रंग के वार्म होते हैं, जो एक इंच से भी कम के होते हैं। जो नाखूनों के जरिए आपके पेट में घुसकर आपको नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

उल्टी और दस्त

अगर आपके नाखून लंबे हैं तो खाना बनाने और खाने के दौरान इनमें जमे बैक्टीरिया पेट में पहुंच जाते हैं। इसके अलावा कई लोगों को नाखून चबाने की भी आदत होती है, तो इससे भी ये गंदे बैक्टीरिया पेट में जमा होते रहते हैं। जिसकी वजह से दस्त और उल्टी की प्रॉब्लम हो सकती है।

Long Nails Disadvantages: इम्युनिटी पर पड़ता है असर

इम्यून सिस्टम का काम बैक्टीरिया, वायरस से लड़ना है। अगर आप अपने लंबे नाखूनों को रोजाना साफ नहीं रखते हैं, तो नाखूनों के अंदर जमे बैक्टीरिया, जर्म्स से बार-बार इंफेक्शन होता रहता है और इससे इम्युनिटी कमजोर हो जाती है।

प्रेंग्नेंसी में भी है खतरनाक

प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोन्स में बदलाव की वजह से कई बार नाखून काफी तेजी से बढ़ते हैं और साथ ही साथ कमजोर भी हो  जाते हैं। तो अगर नाखूनों में जमी गंदगी की वजह से किसी तरह का बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया है तो इससे होने वाले बच्चे की भी सेहत प्रभावित हो सकती है।