Lokpal of Punjab appeals to artists to adopt the highest standards of art
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

पंजाब के लोकपाल द्वारा कला के उच्चतम मापदंड अपनाने की कलाकारों से अपील  

Lokpal of Punjab appeals to artists to adopt the highest standards of art

Lokpal of Punjab appeals to artists to adopt the highest standards of art

मानव के विकास में कला की भूमिका अहम-जस्टिस विनोद कुमार शर्मा  

Lokpal of Punjab appeals to artists to adopt the highest standards of art- पंजाब के लोकपाल जस्टिस (सेवामुक्त) विनोद कुमार शर्मा ने कला के उच्चतम मापदंड अपनाने और लोगों को मानक कला मुहैया करवाने की कलाकारों से अपील की है, जिससे लोगों के बौद्धिक स्तर को और ऊँचा उठाया जा सके।  

पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee) के जन्म-दिन पर उनको श्रद्धाँजलि देने के लिए सरगम सोसायटी ऑफ इंडियन म्यूजिक एंड आर्ट (रजि.)  और आर्यन्ज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (Aryans Group Of Colleges) द्वारा बीती शाम पंजाब कला भवन में एक संगीत समारोह को संबोधित करते हुए जस्टिस शर्मा ने कहा कि मानव का साहित्य और कला से अटूट रिश्ता है और यह मानव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कारण लोगों को उच्चतम कलाकृतियां मुहैया करवाने के लिए साहित्यकारों और कलाकारों की जि़म्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुए कहा कि वह एक महान वक्ता थे, जिनको अपनी कविताओं के लिए भी याद किया जाता है।  

एडवोकेट सत्य पाल जैन ने सरगम सोसायटी की समूची टीम को बधाई दी और अटल जी को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को मज़बूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। इस मौके पर तीन गायकों ने अटल जी की याद में कविताएं सुनाईं।

इस मौके पर एडवोकेट सत्य पाल जैन, अतिरिक्त सॉलिस्टर जनरल, भारत सरकार, श्रीमति शशि प्रभा, ए.डी.जी.पी., पंजाब और श्री एस.के पाणिग्रही, फील्ड जनरल मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, डॉ. अंशु कटारिया, अध्यक्ष , सरगम सोसायटी और चेयरमैन, आर्यन्ज ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, राजपुरा ने समारोह की अध्यक्षता की। डॉ. अंशु कटारिया ने सभी का धन्यवाद किया।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: