Haryana Sarkar Giver Order: हरियाणा में 5 सितंबर तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, CM ने UAE दौरा भी टाला
BREAKING
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट '10 करोड़ चाहिए वरना मिट्टी में मिला देंगे...'; सिंगर B Praak को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, रंगदारी देने के लिए दिया इतना समय

हरियाणा में 5 सितंबर तक सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, CM ने UAE दौरा भी टाला

undefined

Leave of all officers in Haryana cancelled till September 5, CM

Haryana Sarkar Giver Order: हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों की छुट्टियां 5 सितंबर तक रद्द कर दी हैं। चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया है।

इस दौरान किसी भी अधिकारी को मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की मंजूरी के बिना छुट्टी नहीं दी जाएगी। पब्लिक हेल्थ विभाग के कमिश्नर मोहम्मद साइन ने भी विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। 

Hac

शहरों और गांवों में तैनात पंप ऑपरेटरों को अपने स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। मौसम की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2 से 5 सितंबर तक निर्धारित अपना UAE दौरा भी रद्द कर दिया है। इस दौरे में उन्हें दुबई में कई कारोबारियों से मुलाकात करनी थी।