भाजपा विधि विभाग सैक्टर 12, फरीदाबाद से जुडे वकीलो ने एन.डी.ए की जीत पर बनाया जश्म

भाजपा विधि विभाग सैक्टर 12, फरीदाबाद से जुडे वकीलो ने एन.डी.ए की जीत पर बनाया जश्म

Lawyers associated with BJP Legal Department

Lawyers associated with BJP Legal Department

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Lawyers associated with BJP Legal Department: भाजपा विधि विभाग ने लाय र्स चैम्बर 12, फरीदाबाद मे एन.डी.ए की परचण्ड जीत पर खुशी मनाई व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा विधि विभाग द्वारा किया गया था। इस अफसर पर सैकडो वकीलो ने अपनी प्रशन्सा जाहिर की और बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिव दत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि बिहार की जनता ने एन.डी.ए के विकास को वोट दिया है और केन्द्र सरकार की मदद से प्रदेश मे डबल ईंजन की सरकार चल रही है और केन्द्र की सरकार से बिहार पूरे देश मे अलग पहचान बना रहा है। इससे पहले जो सरकारे थी उन सरकारो मे काफी गुण्डा गर्दी रहती थी व माताओ बहनो का बाहर निकालना भी काफी मुश्किल था व आये दिन हत्याए होती रहती थी। भाजपा विधि विभाग के जिला प्रमुख प्रदीप शांडिल्य एडवोकेट ने कहा कि बिहार की जनता ने जो एन.डी.ए सरकार को 5 साल और दिये है इसमे बिहार की काया पलट होगी और भारत देश के साथ साथ बिहार देश भी इसमे अपनी अलग पहचान बनायेगा। इस मौके पर आत्म प्रकाश सेतिया, सतीश चौहान, भीम सेन पुजारी, संजय दिक्षित, प्रेम चन्द सैनी, शरद गौतम, भारत पुजारी, कुलदीप जोशी, विजय यादव, कमल दलाल, विनोद अहलावत, अमित शर्मा, सागर नागर, मनोज कुमार, सुन्दर नागर, अफाक खान, त्रिलोक शर्मा, कपिल तिवारी, सौरव सैनी, हरिराम माहौर, सुभाष भारद्वाज व सैकडो अधिवक्ता मोजूद थे।