एम डब्ल्यु बी की कुरुक्षेत्र जिला इकाई ने किया मीडिया सेकेट्री प्रवीण अत्रेय का अभिनंदन
BREAKING
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

एम डब्ल्यु बी की कुरुक्षेत्र जिला इकाई ने किया मीडिया सेकेट्री प्रवीण अत्रेय का अभिनंदन

Media Secretary Praveen Atreya

Media Secretary Praveen Atreya

सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर  सेवानिवृत्ति पत्रकारों की वार्षिक डीए में वृद्धि होती रहेगी--प्रवीण अत्रेय

कुरुक्षेत्र: Media Secretary Praveen Atreya: प्रदेश के हर वर्ग के साथ-साथ मीडिया जगत के लिए भी पहली बार प्रदेश के इतिहास में मनोहर सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसला करते हुए मनोहरी सौगात देने का काम किया है! इसमें जहां मनोहर पार्ट 1 में सेवानिवृत पत्रकारों की पहली बार 10 हजार रुपए पेंशन लगाई गई थी! वहीं अब  10 हजार रुपए से बढ़ोतरी कर  15  हजार रुपए करने का काम भी मनोहर सरकार द्वारा ही किया गया है! उक्त शब्द हरियाणा सरकार महानिदेशक लोग संपर्क विभाग में मीडिया सचिव के पद पर तैनात प्रवीण अत्रे ने मीडिया वेलबीग एसोसिएशन जिला इकाई कुरुक्षेत्र से बातचीत के दौरान कहे! 

    वे अजरावर स्थित शील इंडस्ट्री पर आए हुए थे यहां पहुंचने पर सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए की गई घोषणा को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष पवन चोपड़ा ,सुदेश खुराना ,विजय वधवा, शिवचरण राणा ,संजीव राणा सहित पत्रकार सदस्यों ने उन्हें बुके व शाल भेटकर सम्मानित किया! उन्होंने बताया कि यही नहीं सरकारी कर्मचारी की तर्ज पर  सेवानिवृत्ति पत्रकारों की वार्षिक डीए में वृद्धि होती रहेगी! कुरुक्षेत्र जिला इकाई द्वारा  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को टोल फ्री करने किए जाने की मांग  की गई !क्योंकि न्यायपालिका, कार्यपालिका व विधान पालिका तीनों अंग टोल फ्री है !जबकि पत्रकारों का टोल लगता है।

 जिसको लेकर प्रवीण ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस  बारे सरकार से बात कर इस समस्या का हल करने की कोशिश करेंगे ! जिसमें विशेष कर जिले में तो पत्रकारों के लिए टोल ना लगे इसको लेकर वह पूरी गंभीरता से लागू करवाने का प्रयास करेंगे !उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मीडिया वेलबीग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर धरनी व कार्य करने के अन्य पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल , गृहमंत्री अनिल विज, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मिलकर समय-समय पर पत्रकारों के कल्याण और उन्हें सुविधा देने बारे मांग करती रही है! जिस पर सरकार द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया था और आज मीडिया वेलबीग संगठन की मेहनत का नतीजा है कि सरकार द्वारा पत्रकारों की ज्यादातर मांगे मान ली गई है! इसके अलावा संगठन द्वारा पंचकूला में प्रेस क्लब के लिए जगह की मांग भी की गई है जिस पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है! इस अवसर पर नीरज शर्मा,  गौरव खुराना, बालकिशन खुराना , जितेंद्र कुमार ,अमित कुमार ,गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे! 

यह पढ़ें:

रणदीप सिंह सुरजेवाले का आरोप: खट्टर राज में ‘भर्तियों की शुचिता’ और सीएम के ‘बयानों की विश्वसनीयता’ – दोनों ही खत्म!

मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को दी कई सौगात, ग्रामीण व शहरी सफाई कर्मचारियों के वेतन में की वृद्धि

प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने नहीं भरा टैक्स अब प्रॉपर्टी होगी सील